Budhaditya Yoga: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है, ये वाणी और व्यापार के कारक माने गए हैं. बीते 2 जुलाई को बुध ग्रह का मिथुन राशि (Gemini) में गोचर हुआ है. ग्रहों के राजा सूर्य (Surya) इस राशि में पहले से विद्यमान हैं. ऐसे में बुध (Budh) और सूर्य की युति से मिथुन राशि में बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga) का निर्माण हुआ है. मिथुन राशि में यह शुभ योग 15 जुलाई तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य योग को अत्यंत शुभ माना गया है. वैसे तो इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर होगा, लेकिन 5 राशियों के लिए बुधादित्य योग बेहद शुभ साबित होगा.
बुधादित्य योग इन 5 राशियों के लिए होगा बेहद शुभ | Budhaditya Yoga will be very auspicious for these 5 zodiac signs
कन्या (Virgo)- ज्योतिष के अनुसार, बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga) के प्रभाव से कन्या राशि के जातकों को बेहद लाभ प्राप्त हो सकता है. आकस्मिक धन लाभ का योग बनेगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी. इस दौरान आत्मविश्वास बढ़ेगा. कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है.
धनु (Sagittarius)- इस राशि के जातकों के लिए सूर्य और बुध की युति लाभकारी साबित हो सकती है. नौकरी में बड़ी सफलता मिल सकती है. व्यापार में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा.
कुंभ (Aquarius)- कुंभ राशि के जातकों को बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga) से धन लाभ का योग बन रहा है. समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिवार के सदस्यों से आर्थिक लाभ हो सकता है. शिक्षा से जुड़े कार्यों में सफलता मिल सकती है. रोजगार में तरक्की का योग है.
मिथुन (Gemini)- बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga) के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों को शुभ फल प्राप्त होने वाला है. इस दौरान मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की विशेष कृपा प्राप्त होगी. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. नया वाहन या घर खरीद सकते हैं. पार्टनर के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे.
तुला (Libra)- बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga) के प्रभाव से इस राशि के जातकों को कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं. इस दौरान लाइफ पार्टनर का सहयोग मिलेगा. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ सकती है. नए जॉब का ऑफर मिल सकता है. व्यापार में तरक्की का प्रबल योग बनेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं