विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2022

Ank Jyotish 04 July: सोमवार को आपके लिए शुभ रंग और लकी नंबर क्या होगा, यहां जानिए क्या कहता है अंक ज्योतिष

Ank Jyotish 04 July: अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 2 वालों को पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. यहां जानिए आज का लकी नंबर और शुभ रंग.

Ank Jyotish 04 July: सोमवार को आपके लिए शुभ रंग और लकी नंबर क्या होगा, यहां जानिए क्या कहता है अंक ज्योतिष
Ank Jyotish 04 July: अंग ज्योतिष के मुताबिक सोमवार कुछ लोगों के लिए खास रहने वाला है.

Ank Jyotish 04 July: अंक ज्योतिष में अंकों का खास महत्व होता है. अंक ज्योतिष के मुताबिक किसी भी व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्म तारीख का योग होता है. उदाहरण के तौर पर, यदि किसी व्यक्ति का जन्म 04 जुलाई को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 0+4=4 होगा. यानी उस व्यक्ति का मूलांक 4 हुआ. इसके अलावा जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष के अंगों का योग भग्यांक (Lucky Number) कहलाता है. अगर किसी व्यक्ति का जन्म 04-07-2022 को हुआ है तो इन सभी अंकों का योग भग्यांक होगा 4+07+2+0+2+2=17=8 यानि उसका भाग्यांक 8 हुआ. ऐसे में दैनिक अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) किसी जातक के मूलांक के आधार पर यह बताएगा कि आज के लिए आपके सितारे अनुकूल हैं या नहीं. आइए अंकशास्त्र के मुताबिक जानते हैं आपका मूलांक, लकी नंबर, और शुभ रंग.

अंक ज्योतिष 4 जुलाई, 2022 | Ank Jyotish 04 July

मूलांक 1- अत्मविश्वास मजबूत रहेगा. मन में सकारात्मक विचार रहेंगे. रिश्तेदारों के संबंध मधुर होंगे. आज आपका शुभ अंग 15 और शुभ रंग नारंगी रहेगा. 

मूलांक 2 - दिनचर्या में सुधार होगा. आर्थिक मामलों में आगे बढ़ सकते हैं. सेहत से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. निवेश सोच समझकर करना होगा. आज के लिए शुभ रंग हरा और लकी नंबर 5 रहेगा.

Amarnath Yatra 2022: शिव के भक्तों के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, 24 घंटे के भीतर पहुंचेगा प्रसाद

मूलांक 3 - सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यात्रा से लाभ हो सकता है. मानसिक तनाव हो सकता है. कार्यों में सफलता मिल सकती है. प्रेम संबंध का मामला आपके पक्ष में होगा. शुभ रंग वॉयलेट और शुभ अंग 5 रहेगा. 

मूलांक 4 - व्यापार में आर्थिक रूप से सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है. लापरवाही से बचना होगा. स्वभाव विनम्र रहेगा. पारिवारिक संबंध मधुर होंगे. आज के लिए लकी नंबर 12 और शुभ रंग सफेद रहेगा. 

मूलांक 5 - मान-सम्मान में वृद्धि होगी. संतान की ओर से शुभ समचार प्राप्त होगा. पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. साझेदारी वाले व्यापार में तरक्की का योग है. शुभ रंग वॉयलेट और शुभ अंक 10 है.


मूलांक 6 - आमदनी से अधिक खर्च हो सकता है. परिवार और मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. रुका हुआ काम पूरा होगा. कानूनी कार्यों में सफलता मिल सकती है. आज का शुभ अंग 3 और लकी कलर पीला है.

Raj Yoga: 30 साल बाद बुध-शुक्र से बना राजयोग, जानिए क्या होगा राशियों पर असर


मूलांक 7 - आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. सहनशीलता में कमी आ सकती है. यात्रा पर जा सकते हैं. पराक्रम बढ़ेगा. संतान से सुख मिलेगा. शुभ अंक 2 और शुभ रंग सिलवर है. 


मूलांक 8- स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है. किसी से बातचीत में संयम रखना होगा. सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. पारिवारिक समस्या का समाधान होगा. शुभ रंग हरा और भाग्यांग 10 है.


मूलांक 9- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. संतान पक्ष से शुभ समचार मिलेगा. परिवार के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे. धर्म के कार्यों रुचि बढ़ सकती है. शुभ अंक 1 और शुभ रंग गोल्डन है.

Chaturmas 2022: 10 जुलाई से शुरू होने वाला है चातुर्मास, ज्योतिष के अनुसार इन 5 राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु की विशेष कृपा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com