विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

दिल्ली : करीब 5 किलो मरिजुआना से साथ पकड़ी गई महिला तस्कर

दिल्ली : करीब 5 किलो मरिजुआना से साथ पकड़ी गई महिला तस्कर
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक महिला के घर पर की गई छापेमारी में 4.8 किलोग्राम मारिजुआना बरामद किया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने कहा कि संतोष देवी को सोमवार को उसके घर पर मारे गए छापे में गिरफ्तार किया गया, जहां उसने बीट कांस्टेबल और स्थानीय पुलिस को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। छापेमारी के दौरान 4.8 किलोग्राम मारिजुआना बरामद हुआ है।

पुलिस ने कहा कि पूछताछ में संतोष ने माना है कि वह मारिजुआना बेचती है। वह इसे अपने दूर के रिश्तेदार से प्राप्त करती है और छोटे पाउचों में संगम विहार और आसपास के इलाकों में नशे की लत वाले लोगों को बेचती है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण दिल्ली, नेब सराय, महिला, छापेमारी, मारिजुआना, Woman, Drug Peddler, Delhi, Marijuana