विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने माना 'सेक्स सीडी' उन्होंने बनाई, लेकिन लीक करने वाले का पता नहीं

पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने माना 'सेक्स सीडी' उन्होंने बनाई, लेकिन लीक करने वाले का पता नहीं
संदीप कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने मान लिया है कि महिला के साथ जो सीडी सामने आई है वह उन्होंने अपने सुल्तानपुरी के घर में खुद ही बनाई थी. यह दावा दिल्ली पुलिस ने किया है.

संदीप कुमार का कहना है कि कि यह सीडी कई साल पहले की है. हालांकि पुलिस इसकी फॉरेंसिक जांच करा रही है. संदीप कुमार के घर से पुलिस ने कुछ कैमरे और मोबाइल भी बरामद किए हैं. वीडियो किससे बनाया गया यह अभी साफ नहीं है.

इस मामले में हिरासत में लिए गए संदीप कुमार के ओएसडी प्रवीण और उसके सीनियर महिपाल को अब तक की जांच के बाद क्लीन चिट दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि जांच को भटकाने के लिए संदीप ने प्रवीण का नाम लिया. दरअसल कुछ महीने पहले संदीप जब अमेरिका गया था तब प्रवीण ने महिपाल से संदीप को पैसे दिलवाए थे. आरोप है कि संदीप ने वह पैसे वापस नहीं किए जिसके चलते उनके बीच विवाद हो गया.

न्यूज चैनलों को सीडी देने वाला ओमप्रकाश अभी तक यही कह रहा है कि उसे सीडी एक अंजान शख्स दे गया. पुलिस ने बुधवार को संदीप कुमार को उनके सिविल लाइंस के सरकारी आवास लेकर गई और घर में सबूत तलाशने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस ने तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स को भी पत्र लिखा है कि वे संदीप कुमार से जुड़ा अश्लील कंटेंट तुरंत हटा लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, सेक्स सीडी, यौन शोषण मामला, पूर्व मंत्री संदीप कुमार, आप, दिल्ली पुलिस, संदीप कुमार सेक्‍स टेप, Delhi, Sex CD, Ex Minister Sandeep Kumar, Sandeep Kumar CD Case, Sexual Harassment, AAP, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com