विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, शादी समारोह में कैटरिंग सर्विस देने आए 6 लोगों की दम घुटने से मौत

ये सभी लोग एक बड़े से कंटेनर के भीतर सो गए थे, जिसमें एक जलता हुआ तंदूर भी मौजूद था.

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, शादी समारोह में कैटरिंग सर्विस देने आए 6 लोगों की दम घुटने से मौत
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कैंट इलाके में दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई. सोमवार की रात ये सभी एक शादी समारोह में कैटरिंग सर्विस देने के लिए आए थे. रात करीब एक बजे फंक्‍शन खत्म होने के बाद ये सभी लोग एक बड़े से कंटेनर के भीतर सो गए, जिसमें एक जलता हुआ तंदूर भी मौजूद था. पुलिस ने बताया कि रात को सोने के लिए जाते समय कंटेनर का ढक्कन बंद करने के दौरान वे तंदूर को बाहर रखना भूल गए, जिसके कारण उनके साथ यह हादसा हुआ. इस कंटेनर में वे बर्तन लेकर आए थे. उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए अंदर तंदूर भी रख दिया था.

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली : कैब में 2 बच्चों की दम घुटने से दर्दनाक मौत

पुलिस ने बताया कि उनके सुपरवाइजर निर्मल सिंह की रात में आंख खुली और उसने उन्हें उठाने की कोशिश की. उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने पुलिस को सूचित किया. इन लोगों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां अमित, पंकज, अनिल और कमल को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया गया, जबकि अवधलाल और दीपचंद की मंगलवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंटेनर के अंदर कॉर्बन डाइऑक्साइड बन गई थी.

VIDEO : टैंक में दम घुटने से 4 सफाईकर्मियों की मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान रुद्रपुर निवसी- अमित, पंकज, अनिल, नेपाल निवासी कमल और गोरखपुर निवासी अवधलाल और दीपचंद के तौर पर की गई है. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com