सीलमपुर में हुए नाबालिक की हत्या मामले में जिकरा पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे कर रही है. जिकरा पुलिस को बताया कि वह इलाके में अपना वर्चस्व बनाने की तैयारी में जुटी थी. उसे हथियारों का भी शौक था. पुलिस पूछताछ में जिकरा ने आगे बताया कि कुणाल की हत्या से पहले उसने उसकी रेकी करवाई थी. ये रेकी उसके लिए काम करने वाले लड़कों ने की थी. उसने पुलिस को बताया कि वह मशहूर गैंगस्टर हासिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के तौर पर भी काम कर चुकी है.
अपनी फौज बना रही थी जिकरा
पुलिस पूछताछ में जिकरा ने बताया कि वह इलाके में नाबालिग लड़कों की एक गैंग ( फौज) तैयार कर रही थी. ताकि अगर किसी आपराधिक मामले में इसके लड़के पकड़े जाएं तो उन्हें कड़ी सजा ना मिल सके. जिकरा ने पुलिस को बताया कि वो इन्हीं लड़कों की बदोलत लोगों को धमकाती थी. इलाके में उसकी दहशत रहे इसके लिए वो हमेशा लड़कों को साथ लेकर निकलती थी. कुणाल पर हमला करने से पहले ज़िकरा ने अपने नाबालिग लकड़ो से कुणाल से रेकी करवाई
उसके लिए काम करने वाले लड़कों ने जिकरा को बताया था कि कुणाल जीटीबी अस्पताल से निकल रहा है. इस सूचना के बाद ही जिकरा अपने लड़कों के साथ निकली थी. जिकरा ने बताया कि कुणाल पर दिलशाद और कुणाल ने चाकू से हमला किया था.
पुरानी थी दुश्मनी
जिकरा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिछले साल नवंबर में मेरे मौसी के लड़के साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था. उस हमले में लाला और शंभु नाम के लड़के शामिल थे. ये दोनों कुणाल के दोस्त थे. उस हमले में कुणाल भी शामिल था लेकिन उस दौरान वह नाबालिग था तो उसका नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किया गया. साहिल पर हुए उस हमले का बदला लेने के लिए ही अब कुणाल की हत्या की गई है. ज़िकरा और साहिल को लगता है वो हमला कुणाल ने कराया था उसी का बदला लेने के लिए कुणाल की हत्या की गई.साहिल और दिलशाद की तलाश की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं