
पुलिस ने बताया कि गार्ड एक कंपनी के लिए काम करता है जो विभिन्न गोदामों से नगद एकत्र कर उसकी एटीएम में आपूर्ति करती है. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गोदाम से बाहर आने पर ड्राइवर और कैशियर को वैन नहीं मिली.
आरोपी ड्राइवर और कैशियर के साथ नगद एकत्र करने के लिए गया था.
पुलिस ने बताया कि गार्ड एक कंपनी के लिए काम करता है.
पुलिस ने बताया कि गार्ड एक कंपनी के लिए काम करता है जो विभिन्न गोदामों से नगद एकत्र कर उसकी एटीएम में आपूर्ति करती है.
उन्होंने बताया कि आरोपी गुरुवार को ड्राइवर साहिल और कैशियर विकास के साथ विभिन्न जगहों से नगद एकत्र करने के लिए गया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब साहिल और विकास मियांवाली नगर में शाम करीब सात बजे नगद राशि लेने गए तो गार्ड उस वैन को लेकर भाग गया, जिसमें 70 लाख रुपये नगद रखे थे. गोदाम से बाहर आने पर जब वैन नहीं मिली तो साहिल और विकास ने गार्ड से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद था. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं