नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार ने कहा कि इस शहर में बिजली कटौती की मुख्य वजह निजी वितरण कंपनियों का खराब वितरण नेटवर्क है, क्योंकि दिल्ली के पास जरूरत से 1,500 से 2,000 मेगावाट अधिक बिजली है, जिसे अन्य कमी वाले राज्यों को बेचा जा सकता है।
बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीएसईएस वितरण कंपनी के चेयरमैन ललित जालान से कल मुलाकात करेंगे। जैन कंपनी के खराब प्रदर्शन से खफा हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उन्होंने रिलायंस-एडीएजी के अध्यक्ष अनिल अंबानी को भी इस संबंध में पत्र लिखा था।
जैन ने यहां पत्रकारों से कहा कि शहर में बिजली कटौती की वजह 'स्थानीय खराबी' होना है ना कि बिजली की कमी होना।
जैन ने कहा, 'हम देश के अन्य राज्यों को बिजली बेच भी सकते हैं, क्योंकि हमारे पास करीब 1,500 से 2,000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली है। इसके अलावा निजी बिजली वितरण कंपनियों के साथ पहले किए गए मौजूदा बिजली खरीद समझौते महंगे हैं। हमने सभी को पत्र लिखा है।' दिल्ली में 20 मई को व्यस्त समय में बिजली की मांग 6,188 मेगावाट तक पहुंच गई थी, जिससे बिजली वितरण का ढांचा चरमरा गया और शहर के कई इलाकों को लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीएसईएस वितरण कंपनी के चेयरमैन ललित जालान से कल मुलाकात करेंगे। जैन कंपनी के खराब प्रदर्शन से खफा हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उन्होंने रिलायंस-एडीएजी के अध्यक्ष अनिल अंबानी को भी इस संबंध में पत्र लिखा था।
जैन ने यहां पत्रकारों से कहा कि शहर में बिजली कटौती की वजह 'स्थानीय खराबी' होना है ना कि बिजली की कमी होना।
जैन ने कहा, 'हम देश के अन्य राज्यों को बिजली बेच भी सकते हैं, क्योंकि हमारे पास करीब 1,500 से 2,000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली है। इसके अलावा निजी बिजली वितरण कंपनियों के साथ पहले किए गए मौजूदा बिजली खरीद समझौते महंगे हैं। हमने सभी को पत्र लिखा है।' दिल्ली में 20 मई को व्यस्त समय में बिजली की मांग 6,188 मेगावाट तक पहुंच गई थी, जिससे बिजली वितरण का ढांचा चरमरा गया और शहर के कई इलाकों को लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली सरकार, बिजली कटौती, सत्येंद्र जैन, बीएसईएस, अनिल अंबानी, दिल्ली, Delhi Government, Power Cuts In Delhi, Satyendra Jain, BSES, Anil Ambani, Delhi