विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

आम आदमी पार्टी जानती है कि मैं राजनीति नहीं कर सकता, बस कविता कर सकता हूं : कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी जानती है कि मैं राजनीति नहीं कर सकता, बस कविता कर सकता हूं : कुमार विश्वास
कुमार विश्वास की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: अपने राजनीतिक करियर के बारे साफगोई से कबूल करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य और कवि कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी जानती है कि वह राजनीति नहीं कर सकते हैं. जश्न-ए-रेख्ता में शीर्षक 'मैं जो हूं जॉन एलिया' सत्र को संबोधित करते हुए विश्वास ने कहा, 'मेरी पार्टी भी जानती है कि मैं राजनीति नहीं कर सकता, इसकी जगह मैं कविता करता हूं.' किसी दिन संसद में साहिर, फैज या एलिया को पढ़ने की अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए कवि ने कहा कि कविता और राजनीति के बीच संतुलन बनाना कठिन है.

उन्होंने कहा, 'संतुलन बनाए रखना कठिन है. अगर मैं सुबह एक शेर ट्वीट करूं तो शाम में खबर बनेगी कि विश्वास और अरविंद (केजरीवाल) के बीच मतभेद बढ़े.' पंजाब और गोवा में हालिया विधानसभा चुनावों के बारे में बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि 'आप' पंजाब में जीतेगी, गोवा में जीत भी सकती है, नहीं भी जीत सकती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार विश्वास, Kumar Vishwas, आम आदमी पार्टी, Aam Aadmi Party, जश्न-ए-रेख्ता, Jashn-e-Rekhta 2017