विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2025

दिल्ली में हजार 2 हजार रुपयों के खातिर हत्या, वारदात में इस्तेमाल हथियार भी जब्त

Delhi Murder : फरीदीन अपने दोस्त जावेद के साथ बारिश से बचने के लिए गली नंबर 10 में खड़ा था. इसी दौरान वहां रहने वाला आदिल, जिसने पहले दोनों से ₹2000 उधार लिए थे, वहां आया. जब फरीदीन और जावेद ने आदिल से पैसे लौटाने की बात की, तो वह भड़क उठा और अचानक चाकू से हमला कर दिया.

दिल्ली में हजार 2 हजार रुपयों के खातिर हत्या, वारदात में इस्तेमाल हथियार भी जब्त
नई दिल्ली:

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 10 जुलाई 2025 की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मामूली से उधारी विवाद में एक 23 साल युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 12:10 बजे थाना जाफराबाद को चाकूबाजी की सूचना मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि घायल को उसके पिता द्वारा जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चाकू से किया हमला
मृतक की पहचान फरीदीन के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में सामने आया कि फरीदीन अपने दोस्त जावेद के साथ बारिश से बचने के लिए गली नंबर 10 में खड़ा था. उसी दौरान वहां रहने वाला आदिल, जिसने पहले दोनों से ₹2000 उधार लिए थे, वहां आया. जब फरीदीन और जावेद ने आदिल से पैसे लौटाने की बात की, तो वह भड़क उठा और अचानक चाकू से हमला कर दिया.

इस हमले में फरीदीन की जान चली गई, जबकि जावेद घायल बताया जा रहा है. वारदात के समय आदिल के भाई कामिल और पिता शकील भी मौके पर मौजूद थे, जो आरोपियों को कथित तौर पर उकसाने का काम कर रहे थे.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्राइम और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश भी जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com