विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

दिल्ली के मॉल की गंदी नाली साफ करते व्यक्ति की दम घुटने से मौत

दिल्ली के मॉल की गंदी नाली साफ करते व्यक्ति की दम घुटने से मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के वसंत स्क्वॉयर मॉल के बाहर एक गंदी नाली की सफाई करते समय तेज बदबूदार मीथेन गैस सूंघने से एक सफाईकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा कर्मचारी बेहोश हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कथित लापरवाही के लिए इस मॉल के मालिक पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान चंदन के रूप में की गई जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और यहां जय हिंद कैंप में बंगाली बस्ती में अपने परिवार के साथ रह रहा था.

आज सुबह चंदन अपने सहकर्मी इस्रायल के साथ बंद नाली को साफ करने गया. जब चंदन भीतर गया तो वह बदबू के कारण बेहोश हो गया. चंदन की हालत देखकर इस्राइल परेशान हो गया और उसे बचाने वह भी अंदर कूद गया. हालांकि वह भी बेहोश हो गया. इस्रायल को सीवर में कूदते देख एक कांस्टेबल ने रस्सी की व्यवस्था की और दोनों को बाहर निकालने के लिए राहगीरों की मदद ली. इस्राइल और चंदन को बाहर निकाले जाने के बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां चंदन को मृत घोषित कर दिया गया. इस्राइल का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण दिल्ली, वसंत स्कॉयर मॉल, सफाईकर्मी की मौत, South Delhi, Vasant Square Mall, Scavenger
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com