
- दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने 72 घंटों में हत्या और लूट की गंभीर वारदात के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
- मृतक मकबूल अकरम की पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण निवासी के रूप में हुई, जिसके साथ लूट की घटना हुई थी.
- पुलिस ने 1000 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और संदिग्ध स्कूटी व तीन आरोपियों के चेहरे पहचान कर गिरफ्तारी की.
दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की ऑपरेशन्स टीम ने एक सुनियोजित हत्या और लूट की वारदात को महज 72 घंटे में सुलझा लिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से मर्डर में इस्तेमाल चाकू, मृतक का मोबाइल फोन और स्कूटी भी बरामद कर ली गई है.
दरअसल, 26 जुलाई की सुबह करीब 5:51 बजे बदरपुर थाना इलाके में पुलिस को एक गंभीर रूप से घायल युवक के बारे में सूचना मिली थी. युवक को तुरंत AIIMS ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर खून के निशान मिले, लेकिन कोई चश्मदीद नहीं था. शव की पहचान नहीं हो पा रही थी, पर पुलिस की मेहनत से मृतक की पहचान मकबूल अकरम (उम्र 25), निवासी मिथापुर एक्सटेंशन, मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले के तौर पर हुई. उसका मोबाइल फोन गायब था, जिससे लूट की आशंका और बढ़ गई.
पुलिस ने इस ब्लाइंड केस को सुलझाने के लिए 1000 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और अलग-अलग यूनिट्स की टीमें बनाई. एक प्राइवेट CCTV फुटेज से एक संदिग्ध स्कूटी नजर आई, जो बार-बार मौके के आस-पास घूमती दिखी. CCTV फुटेज को आगे-पीछे ट्रैक करते हुए पुलिस को एक जगह स्कूटी सवार तीनों आरोपियों के चेहरे साफ दिखे. फिर टीम ने एक के बाद एक तीनों को दबोच लिया.
कौन हैं आरोपी
1. हिमांशु (उम्र 21) – पहले से लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे 6 मामलों में शामिल.
2. मो़हसिन उर्फ नूर (उम्र 20) – एक OYO होटल में काम करता था, पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं.
3. दीपक सूर्यवंशी (उम्र 18) – कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं.
तीनों पिछले कुछ दिन से एक साथ होटल में रह रहे थे और नशा कर लूट की योजना बना रहे थे. वारदात वाली रात तीनों स्कूटी पर निकले और बदरपुर बस स्टैंड के पास उन्होंने मोबाइल में व्यस्त युवक को देखा, फिर पीछे से हमला कर उसका मोबाइल छीना और हिमांशु ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.
क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई स्कूटी, मर्डर के लिए इस्तेमाल हुआ चाकू, मृतक का सैमसंग मोबाइल और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं