विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2023

कंझावला दुर्घटना: दिल्ली सरकार पीड़िता के परिवार को 10 लाख रु की अनुग्रह राशि देगी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने अंजलि सिंह के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है. सिंह की पिछले हफ्ते सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

कंझावला दुर्घटना: दिल्ली सरकार पीड़िता के परिवार को 10 लाख रु की अनुग्रह राशि देगी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने अंजलि सिंह के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है. सिंह की पिछले हफ्ते सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. गौरतलब है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरम्यानी रात को सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई थी। घटना में युवती की मौत हो गई थी.

केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “ अंजलि की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया. इसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन उनके परिवार की मदद के लिए दिल्ली सरकार से आज दस लाख रुपये मंजूर किए. हम पूरी तरह से उनके परिवार के साथ हैं और उनकी हर तरह से मदद करेंगे.”

पुलिस ने दुर्घटना के सिलसिले मे छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि सातवें आरोपी ने शुक्रवार शाम को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

यह भी पढ़ें -
-- नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं: राहुल गांधी
-- SC ने असम और मेघालय के सीमा समझौते को आगे बढ़ाने की दी इजाजत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आतिशी पांच मंत्रियों के साथ आज लेंगी CM पद की शपथ, जानिए कौन-कौन होगा उनकी कैबिनेट में
कंझावला दुर्घटना: दिल्ली सरकार पीड़िता के परिवार को 10 लाख रु की अनुग्रह राशि देगी
VIDEO : कुत्ते को सीने से लगा DCP दफ्तर के बाहर लेटी महिला, फिर कहा होटल का इतंजाम करवाओ
Next Article
VIDEO : कुत्ते को सीने से लगा DCP दफ्तर के बाहर लेटी महिला, फिर कहा होटल का इतंजाम करवाओ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com