विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

जेएनयू विवाद : कैंपस के बाहर तैनात किए गए सुरक्षा बल के जवान

जेएनयू विवाद : कैंपस के बाहर तैनात किए गए सुरक्षा बल के जवान
जेएनयू के बार तैनात बीएसएफ के जवान
नई दिल्ली: जेएनयू के गेटों पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई। कहा जा रहा है कथित देशद्रोही नारे लगाने वालों जेएनयू के छात्रों को पुलिस  गिरफ्तार करे। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के वीसी से कैंपस में घुसने की इजाजत मांगी है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस या फिर जेएनयू प्रशासन की ओर से कुछ भी नहीं किया गया है।

जेएनयू के प्रोफेसर और टीचर्स एसोसिएशन के नेता अजय पटनायक ने कहा कि जेएनयू के सुरक्षित रखना है। हमारी यही मांग है। हमारे छात्रों पर कोई हमला नहीं होना चाहिए। इनका कहना है कि वीसी ने दिल्ली पुलिस को भीतर आने की इजाजत नहीं दी है।

उधर, जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे बाजी के मामले के आरोपी उमर खालिद और अन्य आरोपी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है। हाईकोर्ट से सुरक्षा और कोर्ट में ही समर्पण करने की याचिका उमर खालिद के वकीलों ने दायर की है। इस याचिका में कन्हैया कुमार के साथ पटियाला हाउस में हुए हंगामे को आधार बनाया गया है। यह याचिका एक और आरोपी अनिरबन की ओर से भी दायर की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य छात्रों ने भी याचिका दायर की है।

बता दें कि 9 जनवरी को कथित रूप से जेएनयू में कुछ छात्रों ने राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की थी। इस मामले की शिकायत होने पर कुछ छात्रों को चिह्नित किया गया। ये लोग फरार हो गए थे और रविवार की शाम को सभी अचानक जेएनयू कैंपस में दिखाई दिए। तब से पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए जेएनयू प्रशासन से इजाजत मांग रहा है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, जेएनयू विवाद, देश विरोधी नारेबाजी, जेएनयू प्रशासन, JNU, JNU Dispute, Anti National Slogans
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com