विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

जाट आंदोलन : दिल्ली-एनसीआर में दूध की आपूर्ति प्रभावित, सब्जियों के दाम बढ़े

जाट आंदोलन : दिल्ली-एनसीआर में दूध की आपूर्ति प्रभावित, सब्जियों के दाम बढ़े
नई दिल्ली: पड़ोसी राज्य हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की वजह से परिवहन व्यवस्था बाधित होने से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फूलगोभी और आलू जैसी सब्जियों के थोक बिक्री मूल्य मामूली रूप से बढ़े हैं, जबकि दूध की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। आजादपुर मंडी के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर विरोध प्रदर्शन जारी रहता है, तो राष्ट्रीय राजधानी में सब्जियों की आपूर्ति आगे और प्रभावित होगी।

प्रमुख दूध उत्पादक कंपनी अमूल ने पहले ही अपने रोहतक संयंत्र में परिचालन को बंद कर दिया है, जहां पांच लाख लीटर प्रतिदिन दूध उत्पादन क्षमता है, जबकि क्वालिटी लिमिटेड ने कहा है कि उसने अपने सिरसा और फतेहाबाद चिलिंग सेंटर से दूध संग्रहण का काम रोक दिया है।

प्रदर्शन के कारण परिवहन व्यवस्था बाधित होने से मौजूदा समय में दिल्ली-एनसीआर में दूध की मांग को उत्तर प्रदेश की बढ़ी हुई आपूर्ति से पूरा किया जा रहा है, जबकि सब्जियों की मांग को पड़ोसी राज्य राजस्थान से पूरा किया जा रहा है।

100 रुपये क्विंटल तक बढ़े हरी सब्जियों के दाम
टमाटर, फूलगोभी, गाजर और हरी पत्तियों वाली सब्जियों की थोक कीमत शनिवार को आजादपुर मंडी में 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गई, जो फलों और सब्जियों की एशिया में सबसे बड़ी मंडी है।

आजादपुर मंडी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, हरियाणा से आपूर्ति में 10 से 15 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि, मांग को राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से पूरा किया जा रहा है। अगर विरोध प्रदर्शन जारी रहता है, तो आपूर्ति प्रभावित होगी और उसी के अनुसार कीमतें भी प्रभावित होंगी।

दूध की सप्लाई पर असर
गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आरएस सोढी ने कहा, 'हम रोहतक संयंत्र से राष्ट्रीय राजधानी को दूध की आपूर्ति करते हैं। लेकिन विगत तीन दिनों से हमने वहां परिचालन बंद कर दिया है।' उन्होंने कहा कि शुक्रवार को रोहतक संयंत्र में प्रोसेस्ड दूध को दिल्ली-एनसीआर नहीं लाया जा सका और इन्हें स्थानीय स्तर पर ही वितरित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि दूध की आपूर्ति प्रभावित हुई है, हालांकि एनसीआर क्षेत्र के लिए स्टॉक की कोई कमी नहीं है। सोढी ने कहा, अगर स्थिति इसी तरह बनी रही, तो यह चिंता का विषय है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जाट आंदोलन, हरियाणा, दिल्ली, दूध आपूर्ति, सब्जी, Jat Agitation, Haryana, Delhi, Milk Supply, Vegetable Prices
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com