विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2017

दिल्ली में लाखों के गहने चोरी मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार

दिल्ली में लाखों के गहने चोरी मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार
पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो मेड एजेंसी के बहाने घरों में चोरी करता था
नई दिल्ली: 80 लाख रुपये के आभूषण चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने  निजामुद्दीन इलाके से मेड सर्विस एजेंसी चलाने वाले विजय सिंह (43) और मनीषा (30) को गिरफ्तार किया गया. दंपत्ति ओडिशा में सुंदरगढ़ के रहने वाले हैं.

वसंत कुंज की निशु ने पुलिस को बताया कि वह और उनके पति रविवार को घर पर नौकरानी को छोड़कर दिल्ली से बाहर चले गए, जिसे एक दिन पहले ही काम पर रखा गया था. जब वह सोमवार दोपहर घर लौटी तो देखा कि नौकरानी 80 लाख रुपये से ज्यादा के आभूषणों के साथ गायब है.

पुलिस ने नौकरानी के कॉल डिटेल की जांच की और निजामुद्दीन में दंपति के ठिकानों पर छापा मारकर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से हीरे और सोने के आभूषणों के साथ ही दो आईपैड बरामद किया हैं. दंपति दक्षिण दिल्ली के आश्रम में 2005 से ही एक प्लेसमेंट एजेंसी चला रहे थे.

पुलिस ने बताया कि विजय अपनी पत्नी को नौकरानी के रूप में दिल्ली के रिहायशी इलाकों में भेजता था, जहां गिरोह के अन्य सदस्य मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देते थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Robbery Of Jewellery, गहने चोरी, पति-पत्नी गिरफ्तार, Husband-wife Arrested