विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

राजधानी में रहा ठंड का असर, 21 ट्रेनों के परिचालन में देरी

राजधानी में रहा ठंड का असर, 21 ट्रेनों के परिचालन में देरी
दिल्ली में कोहरा...
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह तेज ठंड थी और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कोहरे के कारण 21 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आद्रर्ता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया. उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता के मुताबिक, 21 ट्रेनों के परिचालन में देरी की खबर है जबकि नौ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

बहरहाल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअउ्डे पर विमानों की आवाजाही सामान्य रहने की खबर है. मौसम वैज्ञानिक ने आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है. कल का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19.3 और 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, कोहरा, दिल्ली में ठंड, Delhi, Fog, Fog In Delhi