विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

दिल्ली : परीक्षा में कम नंबर आने पर डांट के बाद लड़के ने की आत्महत्या

दिल्ली : परीक्षा में कम नंबर आने पर डांट के बाद लड़के ने की आत्महत्या
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में बुरे प्रदर्शन के लिए माता-पिता के डांटने पर 17 साल के एक लड़के ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने कहा कि मृतक विद्याराज दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नारायणा इलाके में अपने घर के पास एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उसने अपने घर पर कथित रूप से एक बेल्ट के सहारे खुद को लटका लिया। शुरूआती जांच से पता चला है कि उस पर स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई करने का दबाव था।'

विद्याराज विज्ञान का छात्र था और उसने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में करीब 60 प्रतिशत अंक हासिल किए। अधिकारी ने कहा कि कम अंक पाने पर उसके माता-पिता ने कथित रूप से उसे डांटा और कहा कि वह कभी भी डॉक्टर नहीं बन पाएगा।

उसके पिता नारायणा में एक वेंडर है और मां गृहिणी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परीक्षा, बच्चे, मौत, बारहवीं के नतीजे, आत्महत्या, Depressed, Class 12 Results, Suicide, CBSE 12th Results, सीबीएसई 12वीं कक्षा रिजल्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com