
दिल्ली में इस वक्त आसमान से आग बरस रही है. आलम ये है कि अब पारा 42 डिग्री सेल्सियस को छू गया है. सूरज की तपिश ने लोगों की हालत खराब कर दी है. गर्मी इतनी है कि सड़कों पर दिख रहे लोग पसीने से तर-ब-तर नजर आ रहे हैं. लोग अपने छातों को लेकर धूप में निकल रहे हैं. अभी मई पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ मगर सूरज जिस तरह आग उगल रहा है. उससे अंदाजा हो रहा है कि इस बार गर्मी जून और जुलाई के महीने में कैसा कहर ढहाएगी. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस बार गर्मी के मौसम में अब तक का सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान रहा और यह सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक था.

दिल्ली में गर्मी का कहर
राजधानी दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा. जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में लोगों के फैन और कूलर पूरा दम लगाकर घूम रहे हैं. लगातार बढ़ते तापमान की वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर दर्ज तापमान इस प्रकार हैं-

- पालम: अधिकतम 42.5°C (सामान्य से 1.2°C अधिक), न्यूनतम 29.3°C (सामान्य से 2.2°C अधिक)
- आयानगर: अधिकतम 42.2°C (सामान्य से 0.1°C अधिक), न्यूनतम 29.8°C (सामान्य से 3.1°C अधिक)
- सफदरजंग: अधिकतम 41.8°C (सामान्य से 1.4°C अधिक), न्यूनतम 30.2°C (सामान्य से 3.5°C अधिक)
- रिज: अधिकतम 41.7°C (सामान्य से 0.2°C अधिक), न्यूनतम 27.6°C (सामान्य से 1.4°C अधिक)
- लोधी रोड: अधिकतम 40.6°C (सामान्य से 1.6°C अधिक), न्यूनतम 29.0°C (सामान्य से 4.0°C अधिक)
भीषण गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल
अब तो रात में भी गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी ने रात में भी लोगों को राहत नहीं मिलने दी. उमस के साथ मिलकर गर्मी ने हालात और बदतर कर दिए हैं. गर्मी और उमस की वजह से दिल्लीवासियों का जीना मुश्किल हो गया है. दोपहर के समय सड़कें सूनी नजर आ रही हैं, क्योंकि लोग घरों में रहना पसंद कर रहे हैं. डॉक्टरों ने हीटस्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खूब पानी पीने और धूप में कम निकलने की सलाह दी है.
लोगों को गर्मी से कब मिलेगी राहत
मौसम विभाग की चेतावनी IMD ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी और उमस बरकरार रहने की चेतावनी दी है. हालांकि, हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है, जो थोड़ी राहत दे सकती है. गुरुवार तक गरज के साथ बारिश और तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है. गुरुवार तक अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, छिटपुट बारिश और धूल भरी हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलने की गुंजाइश है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं