दिल्ली के अलग-अलग जेलों में बंद बड़े-बड़े गैंगस्टर पर अक्सर एक्सटॉर्शन के आरोप लगते रहे है. कहा जाता है कि ये गैंगस्टर जेल से मोबाइल के जरिए बिजनेसमैन और दूसरे लोगों को टारगेट करके एक्सटॉर्शन की डिमांड करते हैं. ऐसी ही सूचना पर मंडोली जेल में रविवार देर रात चले विजिलेंस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान टीम ने 8 मोबाइल और 8 चाकू बरामद किए. इनमें से 3 स्मार्टफोन हैं, जबकि पांच कीपैड वाला छोटा मोबाइल है. रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे मोबाइल को अलग-अलग तरीके से छुपाकर रखा गया था.
एआईजी एचपीएससी सरण ने कहा की यह कार्रवाई मंडोली जेल के नंबर 12 और 13 में हुई है. इस मामले में मंडोली जेल के दो डिप्टी सुपरिटेंडेंट और तीन हेड वॉर्डन पर भी कार्रवाई की गई है. एआईजी ने बताया कि इस जेल से फोन कॉल के बारे में सूचना मिली थी. जिस पर कई दिनों से कार्रवाई चल रही थी. स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन मिलने के बाद तमिलनाडु स्पेशल पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की एक स्पेशल विजिलेंस टीम बनाई गई.
उस टीम ने रात में उन जगहों पर रेड किया, जहां के बारे में विजलेंस टीम को सूचना मिली थी. वहां से इस तरह से कई मोबाइल और चाकू बरामद किए गए. अब आगे की और छानबीन की जा रही है. जिससे यह पता चलेगा कि यह फोन से कहां-कहां और किन्हें कॉल किया गया था.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली की मंडोली जेल से ही लोगों से मांगते थे पैसा, देते थे जान से मारने की धमकी, 3 अरेस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं