विज्ञापन
Story ProgressBack

दिल्ली: अवैध गैस गोदाम पर पुलिस का छापा, 1716 गैस सिलेंडर जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के पूछताछ में पता चला कि यह लोग अलग-अलग गैस एजेंसी से डोमेस्टिक यूज वाला सिलेंडर खरीदकर लाते थे. फिर उससे गैस निकालकर उसे कमर्शियल सिलेंडर में भरते थे. बाद में उसको कमर्शियल रेट में आगे अच्छे कीमत पर बेचते थे. इस मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है.

Read Time: 2 mins
दिल्ली: अवैध गैस गोदाम पर पुलिस का छापा, 1716 गैस सिलेंडर जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली:

एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने गैस सिलेंडर के दो अनऑथराइज्ड गोदाम पर छापा मारा और वहां से 1699 डोमेस्टिक और 17 कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किया है. साथ ही वहां से सिलेंडर को रिफिलिंग किए जाने वाले पंप को भी जब्त किया है. इसके अलावा 10 वेटिंग स्केल मशीन इत्यादि भी वहां से पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है, जिसकी पहचान उदय सिंह उर्फ उदयवीर और रवि खुराना उर्फ गोलू के रूप में हुई है. यह दोनों शिवराम पार्क नागलोई और सुल्तानपुरी का रहने वाला है.

डीसीपी जिमी चिरामा ने बताया की पुलिस टीम को एक सूचना मिली थी. रनहोला और निहाल विहार इलाके में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग का गोदाम चल रहा है. उस सूचना पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की पुलिस टीम ने छापा मारा और दोनों गोदाम से भारी मात्रा में गैस सिलेंडर बरामद किए गए. दोनों ही जगह से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इनके खिलाफ रनहोना और निहाल विहार थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.

पूछताछ में पता चला कि यह लोग अलग-अलग गैस एजेंसी से डोमेस्टिक यूज वाला सिलेंडर खरीदकर लाते थे. फिर उससे गैस निकालकर उसे कमर्शियल सिलेंडर में भरते थे. बाद में उसको कमर्शियल रेट में आगे अच्छे कीमत पर बेचते थे. इस मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Delhi Election Results 2024 Live Updates: उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट से कन्‍हैया कुमार चल रहे पीछे, मनोज तिवारी लगाएंगे हैट्रिक!
दिल्ली: अवैध गैस गोदाम पर पुलिस का छापा, 1716 गैस सिलेंडर जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
दिल्‍ली के शाहीन बाग इलाके में लगी भीषण आग, कुछ रेस्‍तरां, दुकानें और फ्लैट जलकर खाक
Next Article
दिल्‍ली के शाहीन बाग इलाके में लगी भीषण आग, कुछ रेस्‍तरां, दुकानें और फ्लैट जलकर खाक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;