Delhi: मंजीत महल गैंग के 4 शार्प शूटर गिरफ्तार, किशनगढ़-द्वारका नॉर्थ में की थी अंधाधुंध फायरिंग

इस गैंग के चार बदमाशों ने 18 अक्टूबर को दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

Delhi: मंजीत महल गैंग के 4 शार्प शूटर गिरफ्तार, किशनगढ़-द्वारका नॉर्थ में की थी अंधाधुंध फायरिंग

मंजीत महल गैंग के इन चार बदमाशों ने सोमवार को किशनगढ़ इलाके में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की थी

नई दिल्‍ली :

Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police)के स्पेशल सेल ने  मंजीत महल गैंग के चार शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के चार बदमाशों ने 18 अक्टूबर को दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में दिनदहाड़े  ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. फायरिंग के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने किशनगढ़ मार्केट इलाके में एक फॉर्च्यूनर कार पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.  वारदात के 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझा लिया गया है. 

10 दिन पहले द्वारका नार्थ इलाके में फायरिंग की घटना में भी ये आरोपी शामिल थे. पकड़े गए एक आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में पैरोल जम्पर है .और उसे पीओ घोषित किया गया है . आरोपियों के पास से तीन अत्याधुनिक पिस्तौल, 75 जिंदा कारतूस और 03 खाली कारतूस बरामद हुआ है.दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में फॉर्च्यूनर कार पर जबरदस्त फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, फॉर्चूनर कार पर 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई थी.  फॉर्च्यूनर कार धामी पहलवान की थी लेकिन धामी उस वक्त कार में मौजूद नहीं था.कार में मौजूद उसके ड्राइवर लकी को कई गोलियां लगी थी .जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- - ये भी पढ़ें - -
* "हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और आप क्या T20 खेलेंगे?", असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर साधा निशाना
* कर्नाटक कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट हटाया, इसे नौसिखिये का काम बताया
* "उत्तराखंड में भारी बारिश : नैनीताल बेहाल, हल्द्वानी का गोला पुल टूटा, PM मोदी ने की CM से बात