विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2018

जेसीबी मशीन में फंसकर दिल्‍ली नगर निगम के कर्मचारी की मौत

दिल्ली के नरेला में नगर निगम की जेसीबी मशीन में फंसकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है.

जेसीबी मशीन में फंसकर दिल्‍ली नगर निगम के कर्मचारी की मौत
दिल्‍ली नगर निगम के कर्मचारी की जेसीबी में फंसकर मौत
नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला में नगर निगम की जेसीबी मशीन में फंसकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रेनर की ट्रेनिंग के दौरान मशीन ठीक करते हुए. इस हादसे में मशीन में फंसकर 52 साल के सतवीर की मौत हो गई है. 

बताया जा रहा है कि सतवीर दिल्ली नगर निगम में जेसीबी मशीन ट्रेनर  था और नरेला एमसीडी ऑफिस में कर्मचारियों को जेसीबी मशीन चलाने की ट्रेनिंग देता था. गुरुवार सुबह भी सतवीर  ट्रेनिंग के लिए ड्यूटी पर आया लेकिन एक JCB मशीन को ठीक करते हुए अचानक JCB मशीन चलने से मशीन के अंदर फंस गया और उसकी मौत हो गई

आसपास में ट्रेनिंग ले रहे लोगों ने भागकर सतवीर को मशीन से निकाला और नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल नरेला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी के बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल भेज दिया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com