दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों में नए पार्षद चुनने के लिए आज मतदान हो रहा है. त्रिकोणीय मुकाबले को राजधानी में भाजपा के नेतृत्व वाली रेखा गुप्ता सरकार के कामकाज पर एक तरह से जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है. उपचुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले, भाजपा और आम आदमी पार्टी आप दोनों ने उपचुनावों के प्रचार किए. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भाजपा की कमान संभाली, जबकि पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने अपनी पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व किया. दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता शहर भर में घूमे और इस करीबी मुकाबले में समर्थन हासिल करने के लिए अपील की. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 12 सीटों के लिए 53 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिन 12 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से नौ पर भाजपा का कब्जा है.
पिछले नगर निगम चुनाव दिसंबर 2022 में 250 सीटों पर हुए थे. पार्टी की स्थिति में कई बदलावों के बाद, वर्तमान एमसीडी सदन में भाजपा के 115 पार्षद हैं. भाजपा रविवार को होने वाले उपचुनावों में 12-0 से जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिससे 250 सदस्यों वाले नगर निगम सदन में 125 के पूर्ण बहुमत के आंकड़े तक पहुंच सके.
भाजपा के अच्छे प्रदर्शन से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कद बढ़ने की उम्मीद है और उनकी ई-बस, स्वास्थ्य और बीमा कल्याण योजनाओं और छठ भक्तों के लिए व्यवस्थाओं के लिए एक सकारात्मक सार्वजनिक रिपोर्ट कार्ड पेश करने की उम्मीद है.
LIVE UPDATES:
एमसीडी उपचुनाव: सुबह 11:30 बजे तक 12.63% मतदान दर्ज
12 वार्डों के लिए हो रहे एमसीडी उपचुनाव में सुबह 11:30 बजे तक 12.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राज्य चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ था और शाम 5:30 बजे तक चलेगा.
किस वार्ड में कितना मतदान?
- संगम विहार: सबसे ज्यादा 19.98%
- मुंडका: 17.02%
- ग्रेटर कैलाश: सबसे कम 7.16%
- शालीमार बाग : 9.44% (यह सीट पहले रेखा गुप्ता के पास थी, जिन्होंने आज मतदान किया और लोगों से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की।)
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने MCD उपचुनाव में वोट डाला
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को शालीमार बाग के AP ब्लॉक में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एक पोलिंग बूथ पर दिल्ली नगर निगम (MCD) उपचुनाव के लिए अपना वोट डाला.
दिल्ली एमसीडी उपचुनाव पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता
CM रेखा गुप्ता ने कहा, "12 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, और लोग BJP उम्मीदवारों को बहुत प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं. मैं सभी से अपील करना चाहती हूं कि वे अपने अधिकार का इस्तेमाल करें और वोट डालें. वोटिंग परसेंटेज अच्छा होना चाहिए..."
दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में वोटर्स के हाथों में 53 उम्मीदवारों की किस्मत
दिल्ली एमसीडी के उपचुनाव के तहत आज 12 वार्ड में वोट डाले जा रहे हैं. मतदाता 53 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए सुबह से वोटिंग की लाइन में खड़े हैं.
दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में सुबह 9:30 बजे तक कितना मतदान, यहां जानें
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9:30 बजे तक कुल 5.4 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
किस वार्ड में सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग?
- संगम विहार वार्ड में सबसे अधिक 9.44% मतदान हुआ
- ग्रेटर कैलाश वार्ड में सबसे कम 2.77% वोटिंग दर्ज की गई
उपचुनाव के लिए 143 मतदान केंद्रों पर कुल 580 बूथ स्थापित
राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए 143 मतदान केंद्रों पर कुल 580 बूथ स्थापित किए हैं. निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के 2,320 कर्मी, 580 होमगार्ड और 2,265 अन्य कर्मचारी तैनान किए गए हैं साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 13 कंपनी भी तैनात की गई हैं. एमसीडी उपचुनाव में 26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार मैदान में हैं.
मतदान के लिए सजे कुछ पोलिंग स्टेशन
दिल्ली के शालीमार बाग के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान को लेकर सभी इंतजाम अच्छे से किए गए हैं. पोलिंग स्टेशन को पूरी तरह से सजाया और तैयार किया गया है.
कब हुए थे पिछले नगर निगम चुनाव
पिछले नगर निगम चुनाव दिसंबर 2022 में 250 सीटों पर हुए थे. पार्टी की स्थिति में कई बदलावों के बाद, मौजूदा एमसीडी हाउस में भाजपा के 115 पार्षद हैं.
दिल्ली में सात लाख मतदाता कर रहे हैं मतदान
दिल्ली में आज नगर निगम (MCD) के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. करीब सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इन उपचुनावों को राजधानी की राजनीति में अहम माना जा रहा है क्योंकि नतीजे कई दलों की रणनीति पर असर डाल सकते हैं.
मतदान के सेंटर पर कैसे सुरक्षा बंदोबस्त
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड में उपचुनाव के लिए रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. मतदान शाम पांच बजकर 30 मिनट तक होगा.
वार्ड-56 पोलिंग बूथ पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी अपना वोट डालेंगी
दिल्ली में वार्ड-56 पोलिंग बूथ पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी अपना वोट डालेंगी. ईस्ट दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर में भी मतदाता सुबह-सुबह वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे हैं.
सुबह से वोटिंग की लाइन में खड़े हैं लोग
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. 12 वार्डों में कुल 53 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन 12 वार्डों में से नौ पर भाजपा का कब्जा रहा है. फिलहाल, मतदाता 53 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए सुबह से वोटिंग की लाइन में खड़े हैं.
दिल्ली में MCD के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव
दिल्ली में आज MCD के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव हो रहा है, मतदान सुबह से जारी है और मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं. इन उपचुनावों को राजधानी की राजनीति में अहम माना जा रहा है क्योंकि परिणाम कई दलों के लिए भविष्य की रणनीति तय कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. 
इन 12 वॉर्ड में हो रहे हैं उपचुनाव
दिल्ली के जिन वार्ड में आज एमसीडी उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, डिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी (एससी), ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं. ये वार्ड मुंडका, वजीरपुर, मटियाला, नजफगढ़, राजेंद्र नगर, देवली और पटपड़गंज जैसे मुख्य विधानसभा क्षेत्रों में आते हैं.
वर्तमान एमसीडी में भाजपा के 115 पार्षद, पूर्ण बहुमत हासिल करना चाहती है भाजपा
पिछले नगर निगम चुनाव दिसंबर 2022 में 250 सीटों पर हुए थे. पार्टी की स्थिति में कई बदलावों के बाद, वर्तमान एमसीडी सदन में भाजपा के 115 पार्षद हैं. भाजपा रविवार को होने वाले उपचुनावों में 12-0 से जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिससे 250 सदस्यों वाले नगर निगम सदन में 125 के पूर्ण बहुमत के आंकड़े तक पहुंच सके.