हाईकोर्ट ने मामले में सेंट स्टीफेंस कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय को नोटिस भेजा है
नई दिल्ली : अंडर ग्रेजुएट दाखिले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)और सेंट स्टीफेंस कॉलेज का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने सेंट स्टीफेंस को 30 मई को पत्र लिखा था जिसमें कहा गया है कि स्नातक में दाखिला CUET (सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंटरेंस टेस्ट) के जरिए ही होगा. जिसमें 50 फीसदी दाखिला प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर हो और 50 फीसदी आरक्षित सीटों का दाखिला 85 फीसदी CUET स्कोर पर हो और 15 फीसदी वेटेज (आरक्षित) पर हो. 24 मई को अखबार के जरिए पता लगा था कि सेंट स्टीफेंस में दाखिले के सभी उम्मीदवारों के लिए 15 फीसदी साक्षात्कार अंक जरूरी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने निर्देश दिया कि इस प्रवेश संबंधी विवरण को वापस लिया जाए वरना इस दाखिले को दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन मान्यता नहीं देगा और छात्रों के कैरियर पर इसके दुष्प्रभाव की जिम्मेदारी सेंट स्टीफेंस कॉलेज की होगी.