विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

जाट आंदोलन के कारण जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची

जाट आंदोलन के कारण जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची
नई दिल्ली: हरियाणा में जारी जाट आंदोलन के कारण गंभीर जल संकट की समस्या को भांपते हुए दिल्ली सरकार शनिवार रात सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। उसने शीर्ष अदालत से केंद्र सरकार को मामले में हस्तक्षेप करने और राष्ट्रीय राजधानी को मुनक नहर से जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देने को कहा। मुनक नहर पड़ोसी हरियाणा राज्य से आती है, जो पूरी तरह से जाट आंदोलन की गिरफ्त में है।

दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'दिल्ली सरकार जल संकट पर उच्चतम न्यायालय पहुंच गई है। याचिका स्वीकार हो गई है। इस पर रविवार सुबह सुनवाई होने की संभावना है।' इससे पूर्व दिल्ली सरकार के वरिष्ठ स्थायी अधिवक्ता राहुल मेहरा ने कहा कि याचिका उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई है, जिसमें मुद्दे पर जल्द सुनवाई की अपील की गई है। याचिका में कहा गया है कि केंद्र को मुनक नहर से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सेना तैनात करनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने बताया कि यह रविवार सुबह ही पता चलेगा कि दिल्ली सरकार की याचिका पर रविवार को सुनवाई होगी या सोमवार को। मेहरा ने कहा कि दिल्ली में तुरंत पानी की आपूर्ति होनी चाहिए, क्योंकि यह लोगों की जीवनरेखा है। उन्होंने साथ ही कहा कि दिल्ली में सारे जल संयंत्र बंद हो गए हैं, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने नहर पर 'कब्जा' कर लिया है। दिल्ली में अगले एक दो दिन में भीषण जल संकट पैदा होता नजर आ रहा है, क्योंकि जाट आंदोलन के कारण 60 फीसदी जलापूर्ति प्रभावित हुई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जाट आंदोलन, मुनक नहर, दिल्ली, पानी संकट, अरविंद केजरीवाल, कपिल मिश्रा, दिल्ली जल बोर्ड, Jat Agitation, Delhi Water Crisis, Delhi Jal Board, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com