विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2021

तीसरी लहर से मुकाबले के लिए तैयार हो रही दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 37 हजार बेड्स की होगी व्यवस्था

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए की जारी तैयारियों पर जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार 37 हज़ार बेड की तैयारी कर रही है. हम इस बार 12 हज़ार आइसीयू बेड तैयार कर रहे हैं.

तीसरी लहर से मुकाबले के लिए तैयार हो रही दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 37 हजार बेड्स की होगी व्यवस्था
पिछली बार से दोगुने ICU बे़ड्स तैयार कर रहे हैं : सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि 
सेकंड वेव जो थी, उसमें भी ज्यादात्तर 80% डेल्टा वेरियंट पाया गया है. हमने उस समय के सैम्पल और उसके बाद के सैम्पल दोनों की जीनोम सीक्वेंसिंग करायी थी, जिनमें 80% डेल्टा वैरिएंट ही आ रहा है. हमने पुराने सैम्पल को भी सेव करके रखा था उनकी भी जाँच की गयी और नये सैम्पल की भी जाँच हुयी है. सभी में डेल्टा वैरिएंट ही निकला. 

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों पर जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार 37 हज़ार बेड की तैयारी कर रही है. हम इस बार 12 हज़ार आइसीयू बेड तैयार कर रहे हैं. पिछली बार 6 हज़ार आईसीयू थे और लगभग 22-23 हज़ार ही बेड थे, इस बार संख्या दुगनी कर रहे हैं. पिछली बार बच्चों की तैयारी के लिये जितना परसेंट था उससे ज़्यादा कर रहे हैं. हालांकि बच्चों के अस्पताल जाने की संख्या का प्रतिशत पिछली बार बहुत कम था. 

ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम लागू होने पर उन्होंने कहा कि ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम लागू कर दिया है. अगर संक्रमण दर .5 फ़ीसदी तक पंहुचती है तो पहला लेवल स्टार्ट हो जायेगा. अगर ये दर 1 फ़ीसदी होती है तो दूसरा लेवल शुरू हो जायेगा. 2 प्रतिशत में तीसरा लेवल स्टार्ट हो जायेगा और 5 प्रतिशत संक्रमण दर होने पर पर चौथा लेवल शुरू हो जायेगा इसे रेड  अलर्ट माना जायेगा. 

ऑक्सीजन पर केन्द्र सरकार ने क्या डेटा मांगा है यह पूछने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र ने अभी तक डेटा नहीं मांगा है. इसके बारे में बाक़ी जानकारी बाद में देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, टक्कर के बाद कार सवार ने शख्स को कई मीटर तक घसीटा, मौत
तीसरी लहर से मुकाबले के लिए तैयार हो रही दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 37 हजार बेड्स की होगी व्यवस्था
अजब इत्तेफाक: इधर पत्नी से जेल में हो रही थी केजरीवाल की मुलाकात, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से आई गुड न्यूज
Next Article
अजब इत्तेफाक: इधर पत्नी से जेल में हो रही थी केजरीवाल की मुलाकात, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से आई गुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com