Delhi corona Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. सोमवार को एक बार फिर कोरोना के 1000 से कम नए केस दर्ज किए. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 586 नए केस दर्ज किए गए जबकि कोराना संक्रमण के कारण इस दौरान चार लोगों की मौत हुई. दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3416 है, पिछले 24 घंटों के दौरान 1,092 मरीज रिकवर हुए. बीते 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान दिल्ली में 42797 टेस्ट किए गए. यहां कोविड पॉजिटिविटी रेट इस समय 1.37 प्रतिशत है.रविवार को दिल्ली में कोरोना के 804 नए मामले सामने आए थे जबकि वायरस से 12 लोगों की मौत हुई थी. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 26076 लोगों की मौत हो चुकी है.
Delhi reports 586 fresh COVID cases, 1,092 recoveries, and four deaths today
— ANI (@ANI) February 14, 2022
Active cases: 3,416 pic.twitter.com/E2zR8uJ0qE
कोविड की मार से जीडीपी में 9.57 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट
दिल्ली के साथ साथ देश में भी कोरोना के नए मामलों का ग्राफ तेजी से गिरा है. देश में पिछले 24 घंटो में नए कोविड-19 मामलों में 24 फीसदी गिरावट आई है. सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,113 नए केस सामने आए हैं. बता दें कि रविवार की सुबह को कोविड के कुल मामले 11 फीसदी की कमी के साथ 44,877 पर दर्ज हुए थे. अगर आज के कोविड आंकड़ों पर नजर डालें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड के ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,665,534 हो गई है.
नुकसान झेल रहे दिल्ली के व्यापारीयों ने दुकानों को रात साढ़े नौ बजे तक खोलने की मांग की
अनिवार्य क्वारंटीन की शर्त होगी खत्म
देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच सोमवार से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाले विदेशी यात्रियों को अब सात दिनों तक अनिवार्य क्वारंटीन के नियम के अनुपालन की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का नया कोविड-19 दिशानिर्देश सोमवार से प्रभावी हो रहा है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने स्वास्थ्य अधिकारियों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्र सरकार द्वारा जारी संशोधित कोविड-19 दिशानिर्देश का अनुपालन हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं