विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2022

भारत में नए कोविड-19 मामलों में 24 फीसदी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 34,113 केस

India Covid-19 Updates : 14 फरवरी, 2022 की सुबह देश में पिछले 24 घंटो में नए कोविड-19 मामलों में 24 फीसदी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,113 नए केस सामने आए हैं.

भारत में नए कोविड-19 मामलों में 24 फीसदी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 34,113 केस
Covid-19 New Cases : एक दिन में 34,000 से ज्यादा केस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

India Covid-19 Updates : भारत में सोमवार या 14 फरवरी, 2022 की सुबह देश में पिछले 24 घंटो में नए कोविड-19 मामलों में 24 फीसदी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,113 नए केस सामने आए हैं. बता दें कि रविवार की सुबह को कोविड के कुल मामले 11 फीसदी की कमी के साथ 44,877 पर दर्ज हुए थे. अगर आज के कोविड आंकड़ों पर नजर डालें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड के ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,665,534 हो गई है.

- पिछले 24 घंटों में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 346 है. कोविड से अबतक देश में 509,011 लोगों की जान जा चुकी है.

- पिछले 24 घंटों में 91,930 कोरोना के संक्रमण से रिकवर हुए हैं और इस तरह कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 41,677,641 हो चुकी है.

- देश में एक्टिव मामलों की संख्या 478,882 है. एक्टिव केस कुल मामलों का 1.12 फीसदी हैं. 

- रिकवरी रेट 97.68 चल रहा है. 

- डेथ रेट 1.19 फीसदी है.

अनिवार्य क्वारंटीन की शर्त होगी खत्म

देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच सोमवार से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाले विदेशी यात्रियों को अब सात दिनों तक अनिवार्य क्वारंटीन के नियम के अनुपालन की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का नया कोविड-19 दिशानिर्देश सोमवार से प्रभावी हो रहा है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने स्वास्थ्य अधिकारियों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्र सरकार द्वारा जारी संशोधित कोविड-19 दिशानिर्देश का अनुपालन हो.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हवाईअड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 10 फरवरी को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए थे जिसमें पृथकवास की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com