विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2017

आम आदमी पार्टी ने राजौरी गार्डन उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया

आम आदमी पार्टी ने राजौरी गार्डन उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी ने राजौरी गार्डन उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने अपने स्थानीय कार्यकर्ता हरजीत सिंह पर दांव लगाने का फैसला किया है. हालांकि पहले चर्चा थी कि पार्टी अपने खजांची राघव चड्ढा को यहां से चुनाव लड़वा सकती है या किसी बड़े नाम को यहां से उतार सकती है, लेकिन इस नाम ने सारी चर्चाओं को खारिज कर दिया है.

आम आदमी पार्टी के लिए ये सीट बेहद अहम है क्योंकि ये सीट आम आदमी पार्टी विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे से खाली हुई है और पंजाब में चुनाव हारने के बाद अगर पार्टी इस उपचुनाव में अपनी ही सरकार और अपनी ही सीट होते हुए हार गई तो इसका नगर निगम चुनाव पर नकारात्मक असर पड़ेगा.

कांग्रेस इस सीट से मीनाक्षी चंदीला को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि बीजेपी-अकाली दल गठबंधन ने अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. हालांकि माना जा रहा है कि पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा यहां से बीजेपी-अकाली दल गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजौरी गार्डन उपचुनाव, Rajouri Garden By-election, आम आदमी पार्टी, Aam Aadmi Party, आप, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com