प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
कृष्णा नगर इलाके में गत 24 मई को एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट के बाद झूलसे 15 लोगों में से मरने वालों की संख्या अब आठ हो गई है. जीटीबी और एलएनजेपी अस्पताल में अलग-अलग दिन में मौतें मरने की पहचान राजपाल (60), सुबोध (21), बृजेश (15), शंभू (25), खिलाड़ी (22) और तीन अन्य लोगों के रूप में हुई. पुलिस ने सभी आठ लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इधर, घायलों में चार लोग की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. कृष्णा नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: गांधी नगर में गैस सिलेंडर फटने से 15 लोग घायल
बता दें कि 24 मई को कृष्णा नगर स्थित शंकर नगर में 100 गज के मकान में दूसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया था. मकान में निर्माण कक्ष में मजदूरों के परिवार रहते थे. घटनाक्रम दिन सत्तो देवी नामक खाना खाना बना रही थी. उसी दौरान गैस रिसाव के बाद आग लग रहा था. शोर-शराब सुनकर लोग लोग की भीड़ इकबाया हो गया. अलार धमाके के साथ एलपीजी सिलेंडर फट गया. हादसे में पंद्रह लोग जख्मी हो गए.
VIDEO: दिल्ली: वायुसेना के ऑपरेशन के बाद मालवीय नगर के रबर गोदाम में लगी आग पर पाया गया काबू
घायल राजपाल, सत्तो, धर्मवीर, नरेश, बृजेश, शंभू, निरंजन, रंजीत, सुबोध, शिवपूजन, संजू मारिया, दिनेश, कैलाश, विजय और खिलाड़ी को एलजेजेपी और जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आठ आठ लोगों की अब तक इलाज के दौरान मौत हो गई है. सभी आठ मौतें एक-एक दिन छोड़कर हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: गांधी नगर में गैस सिलेंडर फटने से 15 लोग घायल
बता दें कि 24 मई को कृष्णा नगर स्थित शंकर नगर में 100 गज के मकान में दूसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया था. मकान में निर्माण कक्ष में मजदूरों के परिवार रहते थे. घटनाक्रम दिन सत्तो देवी नामक खाना खाना बना रही थी. उसी दौरान गैस रिसाव के बाद आग लग रहा था. शोर-शराब सुनकर लोग लोग की भीड़ इकबाया हो गया. अलार धमाके के साथ एलपीजी सिलेंडर फट गया. हादसे में पंद्रह लोग जख्मी हो गए.
VIDEO: दिल्ली: वायुसेना के ऑपरेशन के बाद मालवीय नगर के रबर गोदाम में लगी आग पर पाया गया काबू
घायल राजपाल, सत्तो, धर्मवीर, नरेश, बृजेश, शंभू, निरंजन, रंजीत, सुबोध, शिवपूजन, संजू मारिया, दिनेश, कैलाश, विजय और खिलाड़ी को एलजेजेपी और जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आठ आठ लोगों की अब तक इलाज के दौरान मौत हो गई है. सभी आठ मौतें एक-एक दिन छोड़कर हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं