विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 09, 2021

10वीं-12वें के छात्रों के स्‍कूल आने को लेकर दिल्‍ली सरकार की SOP जारी, जानें डिटेल्‍स...

रविवार को ही दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एडमिशन संबंधित मामलों के लिए, काउंसलिंग या गाइडेंस के लिए या फिर बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल संबंधित एक्टिविटीज के लिए स्कूल आने की अनुमति दी थी.

Read Time: 3 mins
10वीं-12वें के छात्रों के स्‍कूल आने को लेकर दिल्‍ली सरकार की SOP जारी, जानें डिटेल्‍स...
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शिक्षा निदेशालय ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के स्कूल आने के लिए SOP यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किए हैं. रविवार को ही दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एडमिशन संबंधित मामलों के लिए, काउंसलिंग या गाइडेंस के लिए या फिर बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल संबंधित एक्टिविटीज के लिए स्कूल आने की अनुमति दी थी. दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है 

कई परिवार ऐसे जिनके बच्‍चों के लिए ऑनलाइन स्‍टडी संभव नहीं, स्‍कूल खुलने का कर रहे इंतजार

स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी SOP इस प्रकार हैं..
1. जो छात्र स्कूल आना चाहता है उसको अपने पैरंट्स से सहमति पत्र लेकर आना होगा.
2. ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी, जो छात्र ऑनलाइन क्लास जारी रखना चाहते हैं उनको ऐसा करने की अनुमति रहेगी.
3. हेड ऑफ स्कूल छात्रों का शेड्यूल कुछ इस तरह बनाएंगे ताकि क्लासरूम या लेबोरेटरी में कोरोना नियम का पालन हो सके.

4. छात्रों को बताया जाए कि वह अपनी बुक,कॉपी या स्टेशनरी साझा ना करें.
5. किसी भी लक्षण वाले छात्र या टीचर को स्कूल में आने की अनुमति नहीं होगी.

6. स्कूल के एंट्री गेट पर अनिवार्य रूप से थर्मल स्कैनिंग होगी.
7. स्कूल एंट्री, क्लासरूम एंट्री, लैबोरेट्री एंट्री या अन्य सार्वजनिक स्थलों की एंट्री पर हैंड सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा.
8. कॉल के प्रमुख स्कूल के अंदर इमरजेंसी हालात के लिए एक क्‍वारंटाइन रूम का भी इंतजाम रखें.

कोविड केस घटे, लेकिन 10% से अधिक पॉजिटिविटी वाले 45 जिले अब भी चिंता का कारण

गौरतलब है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने रविवार को एक आदेश में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी के आलोक में किसी भी गतिविधि पर पाबंदी या छूट अब से श्रेणीबद्ध कार्रवाई कार्ययोजना (जीआरएपी) के तय मापदंडों के आधार पर लागू की जाएगी. उसने सभी जिला प्रशासनों को निर्देश दिया है कि जीआरएपी सिफारिशें तत्काल प्रभाव से लागू की जाएं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सभी जिलों को निर्णय लेने में मदद पहुंचाने के लिए जीआरएपी में उल्लेखित वर्णकूटबद्ध (कलर कोडेड) प्रणाली के तहत रोजाना अलर्ट भेजेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"आपको तो निचली अदालत से भी जमानत... ", केजरीवाल से दिल्ली हाईकोर्ट
10वीं-12वें के छात्रों के स्‍कूल आने को लेकर दिल्‍ली सरकार की SOP जारी, जानें डिटेल्‍स...
दिल्ली के आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार ED का समन
Next Article
दिल्ली के आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार ED का समन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;