विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
एमसीडी चुनावों से पहले दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव से मुलाकात की और मोहल्ला क्लीनिक समेत आप सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के नामों से ''आम आदमी'' शब्दों को हटाने के लिये उनसे निर्देश देने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि तीनों स्थानीय निकायों के तहत आने वाले सभी इलाकों में चुनाव आचार संहिता लागू है और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को प्रचार के दौरान उसके आधिकारिक रुतबे के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. विधायक जगदीश प्रधान और ओ पी शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने श्रीवास्तव को अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा.
दिल्ली सरकार शहर के विभिन्न हिस्सों में करीब 150 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक चलाती है और इसके होर्डिंग, बिल बोर्ड एवं बैनर इत्यादि पर 'आम आदमी' शब्द प्रमुखता से लिखे होते हैं. ज्ञापन में कहा गया, ''दिल्ली सरकार आम आदमी बाईपास बस सेवा भी चलाती है जो शहर का एक बड़ा हिस्सा कवर करती है.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि तीनों स्थानीय निकायों के तहत आने वाले सभी इलाकों में चुनाव आचार संहिता लागू है और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को प्रचार के दौरान उसके आधिकारिक रुतबे के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. विधायक जगदीश प्रधान और ओ पी शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने श्रीवास्तव को अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा.
दिल्ली सरकार शहर के विभिन्न हिस्सों में करीब 150 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक चलाती है और इसके होर्डिंग, बिल बोर्ड एवं बैनर इत्यादि पर 'आम आदमी' शब्द प्रमुखता से लिखे होते हैं. ज्ञापन में कहा गया, ''दिल्ली सरकार आम आदमी बाईपास बस सेवा भी चलाती है जो शहर का एक बड़ा हिस्सा कवर करती है.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमसीडी चुनाव, MCD Election, आप, विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी, चुनाव आयोग, AAP, Vijender Gupta, BJP, Election Commission