विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

केजरीवाल सरकार का एक साल, बीजेपी ने यूट्यूब के जरिये किया वार : क्या हुआ 'आप' का वादा...

केजरीवाल सरकार का एक साल, बीजेपी ने यूट्यूब के जरिये किया वार : क्या हुआ 'आप' का वादा...
नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की अरविंद केजरीवाल सरकार का एक साल पूरा हो गया है, और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करने वाली सरकार का विरोध करने के लिए इस बार यूट्यूब का ही सहारा लिया है।

बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई (BJPDelhiState) ने #SirfBawalPahlaSaalKejriwal हैशटैग के साथ यूट्यूब पर एक गीत अपलोड किया है, जो '70 के दशक की हिट फिल्म 'यादों की बारात' के हिट गीत 'क्या हुआ तेरा वादा...' की पैरोडी है। बीजेपी ने पैरोडी गीत में केजरीवाल सरकार द्वारा कोई भी वादा पूरा नहीं करने की बात कहते हुए उन पर जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है।

गीत में कहा गया है कि मुफ्त पानी, और सस्ती बिजली के वादे के साथ-साथ 'आप' सरकार गरीबों को घर दिलाने, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने, सीसीटीवी लगवाने तथा फ्री वाई-फाई उपलब्ध करवाने के वादों को भी भूल गई। इसके अलावा केजरीवाल सरकार पर शिक्षा क्षेत्र की तरक्की के लिए किए गए वादों को भी भूल जाने का आरोप लगाया गया है।

गीत के मुताबिक, सभी को भ्रष्ट बताकर जनता को 'टोपी पहनाने' वाली आम आदमी पार्टी सरकार अब आम आदमी को देख ही नहीं पा रही है, और लगातार धरने देकर या ऑड-ईवन में फंसाए रखकर जनता का ध्यान बंटा रही है।

हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ही अपनी सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर NDTV से बातचीत में दावा किया था कि उन्होंने जो भी वादे चुनावी घोषणापत्र में किए, उनमें से कई पूरे हो गए हैं, और बाकी पर काम जारी है। उन्होंने कहा था कि जल्द ही दिल्ली के हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंचेगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी सरकार की प्राथमिकता हैं, तथा उन्होंने सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा बजट को दोगुना कर दिया है और जल्द ही 1,000 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।

बहरहाल, इस वक्त आप भी पढ़िए, बीजेपी ने गीत में क्या-क्या लिखा है...

क्या हुआ, 'आप' का वादा,
फ्री में पानी, सस्ती बिजली का...
जनता की क्लीनिक, गरीबों को घर,
महिला सुरक्षा, सीसीटीवी और फ्री वाई-फाई का...
क्या हुआ, 'आप' का वादा...

वादा किया था, अच्छी शिक्षा का,
स्कूल नहीं खोला है कोई...
धरने पे धरना, देता रहा बस,
करता रहा झूठे वादे कई...
ईवन-ऑड में फंसाके लोगों को,
कर दी नर्क दिल्ली वालों की ज़िन्दगी...
क्या हुआ, 'आप' का वादा...

टोपी पहना दी, झाड़ू थमा दी,
बेचा स्वराज का सपना हमें...
चोर हैं सारे, भ्रष्ट हैं सारे,
ऑनेस्ट हैं, हम सबसे कहें...
नशा बहुमत का, ऐसा चढ़ा,
दिखता ही नहीं अब आम आदमी...
क्या हुआ, 'आप' का वादा...

क्या हुआ, 'आप' का वादा...
फ्री में पानी, सस्ती बिजली का...
जनता की क्लीनिक, गरीबों को घर,
महिला सुरक्षा, सीसीटीवी और फ्री वाई-फाई का...
क्या हुआ, 'आप' का वादा...


वैसे, आप यह वीडियो भी यहां देख सकते हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, आप सरकार का एक साल, दिल्ली बीजेपी, यूट्यूब वीडियो, पैरोडी गीत, क्या हुआ तेरा वादा, Arvind Kejriwal Govt, Delhi BJP, Delhi Government