विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2021

'AAP' सरकार की रोक की अनदेखी, यमुना घाट पर छठ मनाने पहुंचे सांसद प्रवेश वर्मा, लोगों से की शामिल होने की अपील

प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें पूर्वांचल के लोगों के धार्मिक अनुष्ठानों की परवाह नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार हमें यमुना के किनारे छठ पूजा आयोजन की अनुमति नहीं दे रही है. मैं सभी माताओं और बहनों से यहां आने और छठ मनाने की अपील कर रहा हूं और हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे.’’

'AAP' सरकार की रोक की अनदेखी, यमुना घाट पर छठ मनाने पहुंचे सांसद प्रवेश वर्मा, लोगों से की शामिल होने की अपील
प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया, सीएम अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचल के लोगों के धार्मिक अनुष्ठानों की परवाह नहीं है
नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने आईटीओ के पास यमुना घाट पर छठ पूजा समारोह (Chhath Puja Celebration)के आयोजन पर जोर दिया और बुधवार को वहां पहुंचकर लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. वर्मा ने कहा कि वह शाम को छठ पूजा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू होने तक वहीं रहेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें पूर्वांचल के लोगों के धार्मिक अनुष्ठानों की परवाह नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार हमें यमुना के किनारे छठ पूजा आयोजन की अनुमति नहीं दे रही है. मैं सभी माताओं और बहनों से यहां आने और छठ मनाने की अपील कर रहा हूं और हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे.''

छठ पूजा पर पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत इन हस्तियों ने दी बधाई

वर्मा ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘यह मेरी समझ से परे है कि लोगों को वहां छठ मनाने से क्यों रोका जा रहा है, जबकि वे सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.''गौरतलब है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने 30 सितंबर को अपने आदेश में यमुना किनारे सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह के आयोजनों पर रोक लगा दी थी. हालांकि, भाजपा द्वारा प्रतिबंध के विरोध के बाद, DDMA ने 29 अक्टूबर को अपने आदेश में यमुना के किनारे को छोड़कर ‘‘निर्धारित स्थलों'' पर छठ समारोह मनाने की अनुमति दे दी थी.

यमुना में 'जहरीले झाग' पर सियासत, केजरीवाल सरकार ने अब सफाई के लिए तैनात की 15 बोट्स

डीडीएमए ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को कोविड से संबंधित अपने सभी आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.पश्चिम दिल्ली के सांसद वर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं और ‘पूर्वांचली' समुदाय के सदस्यों के साथ, एक ‘पूजा' में शामिल हुए थे और सोमवार से शुरू होने वाले उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी थी.

प्रदूषित यमुना की सफाई, 15 बोट के जरिये हटाया जा रहा है झाग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com