छठ पूजा पर पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत इन हस्तियों ने दी बधाई

8 नवंबर से शुरू हुआ छठ पूजा यह त्योहार 11 नवंबर तक मनाया जाएगा. आज सब जगह छठ पूजा की जा रही है. इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

छठ पूजा पर पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत इन हस्तियों ने दी बधाई

छठ पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं. फाइल फोटो

नई दिल्ली:

छठ पूजा का त्योहार पूर्वी उत्तरप्रदेश, झारखंड और बिहार सहित कई जगहों पर धूमधाम से मनाया जा रहा है. 8 नवंबर से शुरू हुआ यह त्योहार 11 नवंबर तक मनाया जाएगा. आज सब जगह छठ पूजा की जा रही है. इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सूर्योपासना के महापर्व छठ की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. छठी मइया हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य प्रदान करें." 

Chhath Puja Arghya 2021: भगवान सूर्य के पूजन का पर्व है छठ, सूर्य को अर्घ्य देते समय इन मंत्रों का कर सकते हैं जाप

इसके साथ ही उन्होंने "मन की बात" का 2.26 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है, "दीवाली के छह दिन बाद मनाए जाने वाला पर्व छठ हमारे देश में सबसे अधिक नियम निष्ठा के साथ मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है. जिसमें खान पान से लेकर वेश भूषा तक हर बात में पारंपरिक नियमों का पालन किया जाता है. छठ पूजा का अनुपम पर्व प्रकृति व उसकी उपासना से पूरी तरह जुड़ा हुआ है. सूर्य और जल महापर्व छठ की उपासना के केंद्र में है, तो बांस और मिट्टी से बने बर्तन और कंदमूल इनकी पूजन विधि से जुड़ी अभिन्न सा​मग्रियां हैं. आस्था के इस महापर्व में उगते सूर्य की उपासना और डूबते सूर्य की पूजा का संदेश, अद्वी​तीय संस्कार से परिपूर्ण है. दुनिया तो उगने वालों को पूजने में लगी रहती है, लेकिन छठ पूजा हमें उनकी आराधना करने का भी संसकार देती है जिनका डूबना भी प्राय निश्चित है. हमारे जीवन में स्वच्छता के महत्व की अभिव्यक्ति भी इस त्योहार में समाई हुई है. छठ से पहले पूरे घर की सफाई साथ ही नदी, नाला, तालाब, पूजा स्थल यानी घाटों की भी सफाई, सब लोग मिल कर करते हैं. छठ पूजा पर्यावरण संरक्षण, रोग निवारण व अनुशासन का पर्व है. सामान्य रूप से लोग कुछ मांग कर लेने को हीन भावना समझते हैं, लेकिन छठ पूजा में सुबह के अर्घ्य के बाद प्रसाद मांगने की परंपरा रही है. यह मान्यता भी बताई जाती है कि इससे अहंकार नष्ट होता है. एक ऐसी भावना जो व्यक्ति की प्रगति की राह में बाधक बन जाती है. भारत में इस महान परंपरा का प्रतीक है. हर किसी को गर्व होना बहुत स्वाभाविक है."


योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

उत्तरप्रदेश की जनता और श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कू पर लिखा, "भगवान सूर्य की आराधना के महापर्व 'छठ' की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं. सामाजिक समरसता का प्रतीक यह अलौकिक अनुष्ठान मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है. प्रकृति के संरक्षण-संवर्धन के पर्व पर छठी मईया से विश्व-कल्याण की प्रार्थना है. जय छठी मईया!"


Chhath Puja 2021: छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य, जानिए अपने शहर का सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

इन नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने भी कू पर बधाई देते हुए लिखा, "सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व #छठ_पूजा की सभी को मंगलकामनाएं. यह पर्व आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए. छठी मइया की असीम कृपा सभी पर सदैव बनी रहे. समस्त विश्व का अपनी ऊर्जा से कल्याण करने वाले सूर्य देव अपनी आभा से हम सबको आलोकित रखें." इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वे सबको इस पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कू के जरिए देशवासियों को इस पर्व की बधाई दी. उन्होंने लिखा, "सूर्यदेव की उपासना के महापर्व छठ पूजन की समस्त देशवासियों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान सूर्य अपनी ऊर्जा से आपके जीवन को सदा प्रकाशित करें, तथा उनका आशीर्वाद सदैव आपके ऊपर बना रहे."

राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को शुभाकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "सूर्य का अर्घ्य छठी मां का शुभ आशीष व परिवारजनों का साथ…छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं." 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कू के माध्यम से देशवासियों को छठ पूजा की बधाई दी. उन्होंने लिखा, "ॐ आदित्याय नम: सूर्योपासना के अनुपम लोकपर्व #छठ_पूजा की आपको हार्दिक बधाई! #ChhathPuja"

वहीं भाजपा के मुख्यवक्ता संबित पात्रा ने कू पर लिखा, "सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. #ChhathPuja2021"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com