विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

टैंकर घोटाले को लेकर दिल्ली विधानसभा में टेबल पर चढ़ गए बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता

टैंकर घोटाले को लेकर दिल्ली विधानसभा में टेबल पर चढ़ गए बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आज उस समय अलग नजारा देखने को मिला जब बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने टेबल पर खड़े होकर टैंकर घोटाले का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस पर जांच क्यों नहीं हो रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में इसका जवाब दिया। केजरीवाल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की सरकार एक अकेली सरकार है, जिसने इतना commitment किया है। हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आवाज़ उठाई उससे पीएम मोदी जी डर गए। एसीबी में पीएम मोदी ने अपनी पैरामिलिटरी फ़ोर्स भेजकर उसके ऊपर कब्ज़ा कर लिया। उनका इतिहास है की वह संविधान में विश्वास नहीं करते।

जिस भ्रष्टाचार की वह बात कर रहे हैं वह शीला दीक्षित के समय हुआ था। यह सब लोग जानते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी में पति-पत्नी का रिश्ता है। कपिल मिश्र ने मुझे चिठ्ठी लिखी, लेकिन मेरे पास ACB नहीं है। इनका मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार पर राजनीति करना, सदन के लड़कियों को गाली देना और मारपीट करना बस यही है। इन्होंने हमारे विधयाको के खिलाफ शिकायत की तब यह फैक्ट फाइंडिंग लेने नहीं आए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विधानसभा, विजेंद्र गुप्ता, टैंकर घोटाला, Delhi Assembly, Vijender Gupta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com