विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर 31 अगस्त तक धरना-प्रदर्शन पर रोक

अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर 31 अगस्त तक धरना-प्रदर्शन पर रोक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एसडीएम सिविल लाइंस ने आदेश जारी करके 31 अगस्त तक सीएम आवास के आसपास किसी भी तरह के राजनैतिक प्रदर्शन, जमावड़े, भाषणबाज़ी आदि पर रोक लगा दी गई है. आदेश में कहा गया है कि इस महीने में स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन, जन्माष्टमी जैसे बहुत से त्योहार हैं. ऐसे में बहुत सारे लोग सीएम आवास पर आएंगे और ऐसे में किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन या जमावड़े से कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक की समस्या हो सकती है, इसलिये इस पर रोक लगाई जा रही है.

केजरीवाल का सरकारी आवास सिविल लाइंस इलाके में फ्लैगस्टाफ रोड पर है, जिसके आसपास हाल के दिनों में लगभग रोजाना ही धरने प्रदर्शन होते रहे हैं। हालांकि एक समय पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने भी खूब धरना प्रदर्शन किया था, जिससे उनको अपनी राजनीतिक जमीन बनाने में बहुत मदद मिली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली मुख्यमंत्री, दिल्ली सीएम आवास, धरने पर रोक, दिल्ली सरकार, Arvind Kejriwal, Delhi Chief Minister, Delhi CM Residence, Dharna, Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com