विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2023

शराब घोटाले के आरोपियों को बचाने के लिए AAP ने सरकारी कोष से ₹ 25 करोड़ खर्च किए : बीजेपी

कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है. अब रद्द की जा चुकी शराब नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ईडी ने 6 जनवरी को मामले में पांच लोगों और सात कंपनियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था.

शराब घोटाले के आरोपियों को बचाने के लिए AAP ने सरकारी कोष से ₹ 25 करोड़ खर्च किए : बीजेपी
गौरव भाटिया ने कहा, अरविंद केजरीवाल ‘‘विज्ञापनजीवी बनकर दिल्ली में ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों में भी विज्ञापन दे रहे हैं
नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली सरकार, राजधानी के शिक्षकों व डॉक्‍टरों को वेतन नहीं दे रही है लेकिन आबकारी घोटाले के आरोपियों को बचाने के लिए उसने सरकारी कोष से 25 करोड़ रुपये विधिक फीस के रूप में दे दिए. बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए  पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को "विज्ञापनजीवी" करार दिया और दावा किया कि शराब के ठेकेदार उन्हें ‘‘कठपुतली'' बनाकर दिल्ली सरकार चला रहे हैं. भाटिया ने दावा किया कि दिल्ली परिवहन निगम की बसों में सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करने वाले 4,500 मार्शलों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है तथा मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाले डॉक्‍टरों  तथा कर्मियों को भी वेतन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन 12 कॉलेजों के शिक्षकों को भी वेतन नहीं दिया जा रहा है.

बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा, ‘‘जनता की सेवा करने वालों को वेतन देने के लिए अरविंद केजरीवाल के पास रुपया नहीं है, लेकिन आबकारी घोटाले के आरोपियों को बचाने के लिए वह सरकारी कोष से 25 करोड़ रुपये विधिक फीस के रूप में दे रहे हैं.''भाटिया ने कहा कि केजरीवाल ‘‘विज्ञापनजीवी बनकर दिल्ली में ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों में भी विज्ञापन दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जनता समझ चुकी है कि 'आम आदमी पार्टी' कट्टर बेईमान पार्टी है. वसूली करना और कमीशन लेना इनका काम है. अरविंद केजरीवाल को कठपुतली बनाकर शराब के ठेकेदार आप की सरकार चला रहे हैं.25 करोड़ रुपये की वसूली केजरीवाल या आम आदमी पार्टी से की जानी चाहिए.''

गौरतलब है कि कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है. अब रद्द की जा चुकी शराब नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ईडी ने 6 जनवरी को मामले में पांच लोगों और सात कंपनियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था. धन शोधन का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक FIR के बाद शुरू किया गया, जिसमें अन्य लोगों के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया था. सीबीआई ने मामला दर्ज करने के बाद उपमुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के कुछ नौकरशाहों के परिसरों पर छापेमारी की थी. दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद आबकारी योजना सवालों के घेरे में आ गई. उपराज्यपाल ने 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com