
- दिल्ली के बदरपुर इलाके में चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक का गला कट गया, हालत गंभीर बनी हुई है.
- घायल युवक की पहचान 30 वर्षीय रजनीश के रूप में हुई है, जो यूपी के हरदोई का रहने वाला है.
- घटना की सूचना शाम 4:30 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
Chinese Manjha: रोक के बाद भी दिल्ली की पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल थम नहीं रहा है. इस तेज धार वाले धागे की लपेट में आकर बाइक सवारों का गला बुरी तरह से कट जा रहा है. ताजा मामला दिल्ली के बदरपुर इलाके से सामने आया है. जहां शनिवार को चाइनीज मांझे में फंसकर एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया. युवक की हालत नाजूक है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यूपी के हरदोई का रहने वाला घायल शख्स
इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, हॉस्पिटल मे बाइक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे है. घायल की पहचान 30 साल के रजनीश के तौर पर हुई है. रजनीश यूपी के हरदोई का रहने वाला है. उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
घटनास्थल की जो तस्वीर और वीडियो सामने आए है वो इस हादसे की भयावहता को बताते है. बदरपुर स्थित फ्लाई ओवर पर घायल बाइक सवार गिरा है. उसके गले से खून की धार बह रही है. पास में ही बाइक खड़ी है. मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में चाइनीज मांझे से गले कटने की कई खबरें सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें - मांझा खरीदकर बाइक से जा रहे थे, दूसरी पतंग के चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, दर्दनाक मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं