दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadda) की कार का शीशा तोड़ बदमाश अंदर रखा लैपटॉप और अन्य कागजात उड़ा ले गए. नारायणा विहार इलाके में हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Lufthansa ने केंद्र से विवाद के बाद 20 अक्टूबर तक कैंसिल की भारत-जर्मनी की सभी फ्लाइट्स
आशंका है कि वारदात को ठक-ठक गिरोह या गुलेल गिरोह के बदमाशों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने जांच करते हुए मौके से और आसपास इलाके में लगे CCTV कैमरे के फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान कर रही है. एक फुटेज में दो बदमाश नजर आए हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
उधर, राघव चड्ढा (Raghav Chadda) ने इस घटना पर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने दिल्ली में बिगड़ी कानून व्यवस्था के बारे में बताया है. 28 सितंबर को दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस से राघव चड्ढा की कार लेकर शिवम अग्रवाल नारायणा विहार स्थित अपने घर के लिए निकले. रात में 9.50 बजे जब उनकी कार नारायणा विहार पहुंची तभी बदमाशों ने घात लगाकर उनकी कार का शीशा तोड़ा और लैपटॉप ले उड़े.
केरल में 90 साल की वृद्ध महिला अखबारों के ई-संस्करण को पढ़ने के लिए सीख रही हैं लैपटॉप का उपयोग
लैपटॉप में महत्वपूर्ण सूचनाएं थीं. इसमें कार्यालय के कई कागजात सुरक्षित थे. घटना के बाद इस मामले की जानकारी नारायणा थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और छानबीन में जुट गई.
बता दें कि ठक-ठक गिरोह व गुलेल गिरोह के बदमाश वारदात को एक ही तरह से अंजाम देते हैं. दोनों गिरोह के बदमाश कई बार चालक को रोकने के लिए उनका ध्यान भटकाने के लिए टायर पंक्चर होने या कार से धुआं निकलने की बात इशारों में कहते हैं. जैसे ही चालक कार को रोककर बाहर निकलता है, घात लगाकर पहले से आसपास मौजूद बदमाश कार के अंदर से कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं. कई बार बदमाश गुलेल से कार का शीशा तोड़कर अंदर रखा कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं