विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार के तहत काम करने वाले दिल्ली जल बोर्ड की तारीफ की

नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार के तहत काम करने वाले दिल्ली जल बोर्ड की तारीफ की
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से टकराव के लिए चर्चित उप-राज्यपाल नजीब जंग ने पड़ोसी हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में पैदा हुए जल संकट से निपटने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की तारीफ की है।

दिल्ली सरकार के तहत काम करने वाले डीजेबी के सीईओ केशव चंद्र को लिखे गए पत्र में जंग ने कहा कि जल संकट से निपटने का काम 'सराहनीय' रहा है। जंग ने सीईओ को लिखे पत्र में कहा, 'दिल्ली में हाल के जल संकट के प्रबंधन के लिए आपके काम की मैं सराहना करता हूं...।'

उप-राज्यपाल ने लिखा, 'इस गंभीर सकट की स्थिति को संभालने के लिए आपकी ओर से दिखाया गया पेशेवर रुख और आपकी क्षमता काफी ऊंचे दर्जे की रही।' आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग के बीच कई मुद्दों पर टकराव सामने आता रहा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग, दिल्ली जल बोर्ड, डीजेबी, जल संकट, आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, Arvind Kejriwal, Najeeb Jung, Delhi Jal Board, Water Crisis, Aam Aadmi Party, Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com