टैंकर से तेल का रिसाव लगातार जारी है, और खतरा भांपते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है...
- मूलचंद फ्लाईओवर के निकट रिंग रोड पर पेट्रोलियम टैंकर पलट गया
- तेल टैंकर की चपेट में आने से दो लोग ज़ख्मी भी हुए, ट्रैफिक जाम लगा
- टैंकर से तेल का रिसाव जारी है, पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दक्षिणी दिल्ली के 'पॉश' साउथ एक्सटेंशन मार्केट तथा मूलचंद फ्लाईओवर के निकट राजधानी की व्यस्ततम सड़क रिंग रोड पर आने-जाने वालों को मंगलवार को भयंकर ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है, क्योंकि सड़क पर कुछ घंटे पहले पेट्रोलियम से भरा 20,000 लिटर क्षमता वाला एक ऑयल टैंकर पलट गया था, और उसकी चपेट में आने से दो लोग ज़ख्मी भी हुए हैं.

इस दुर्घटना का एक खतरनाक पहलू यह भी है कि टैंकर से तेल का रिसाव लगातार जारी है, जिसकी वजह से बड़े हादसे आशंका को भांपते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. ट्रैफिक जाम लगने की एक बड़ी वजह यह घेराबंदी भी है, और ट्रैफिक के हालात काबू में रखने के लिए पुलिस वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटी हुई है.
----- ----- वीडियो रिपोर्ट ----- -----
----- ----- ----- ----- ----- -----
माना जा रहा है कि ट्रैफिक जाम की समस्या फिलहाल बढ़ सकती है, क्योंकि सड़कों पर ऑफिस आने-जाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है, और रातभर की बारिश के बाद अब तक हो रही हल्की बूंदा-बांदी की वजह से वाहन ज़्यादा तेज़ गति से नहीं चल पा रहे हैं.

इस दुर्घटना का एक खतरनाक पहलू यह भी है कि टैंकर से तेल का रिसाव लगातार जारी है, जिसकी वजह से बड़े हादसे आशंका को भांपते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. ट्रैफिक जाम लगने की एक बड़ी वजह यह घेराबंदी भी है, और ट्रैफिक के हालात काबू में रखने के लिए पुलिस वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटी हुई है.
----- ----- वीडियो रिपोर्ट ----- -----
----- ----- ----- ----- ----- -----
माना जा रहा है कि ट्रैफिक जाम की समस्या फिलहाल बढ़ सकती है, क्योंकि सड़कों पर ऑफिस आने-जाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है, और रातभर की बारिश के बाद अब तक हो रही हल्की बूंदा-बांदी की वजह से वाहन ज़्यादा तेज़ गति से नहीं चल पा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं