विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2019

गाजियाबाद में गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया गया है.

गाजियाबाद में गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया गया है. कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने गुरुवार यानी आज रात 10 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने का फैसला लिया है. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने ये निर्देश दिए हैं. नागरिकता कानून पर मचे बवाल के बीच इससे पहले बीते गुरुवार को भी गाजियाबाद सहित यूपी के कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी.

जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने बताया कि सभी मोबाइल कंपनियों को सेवा निलंबित रखने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय सोशल मीडिया पर घृणा को बढ़ाने वाली टिप्पणियों पर रोक लगाने के लिए लिया गया है.
पांडे ने कहा कि असामाजिक तत्व इंटरनेट सेवा का फायदा घृणा को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए उठाने में सक्षम नहीं होंगें. उन्होंने कहा कि हिंसा और आगजनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

(इनपुट: भाषा से भी) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com