विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

जेएनयू के गायब छात्र नजीब के रूम मेट का 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' हुआ

जेएनयू के गायब छात्र नजीब के रूम मेट का 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' हुआ
जेएनयू का लापता छात्र नजीब अहमद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद की खोज के लिए अब उसके जानकारों और संदिग्धों के 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' कराए जा रहे हैं. पहला टेस्ट नजीब के रूम मेट काज़िम का हुआ.

रोहिणी की फॉरेंसिक लैब में नजीब अहमद के रूम मेट काज़िम का लाई डिटेक्टर टेस्ट घंटों चला. सवालों की एक फेहरिस्त तैयार की गई थी. टेस्ट के दौरान उससे सभी सवाल पूछे गए.

उत्तर-पूर्व भारत के रहने वाले काज़िम के लैपटॉप पर नजीब ने उसके गांव की तस्वीरें देखी थीं और वह इंटरनेट पर उस जगह के बारे में जानकारी भी खोज रहा था. इसलिए पुलिस काज़िम के गांव भी नजीब को खोजने गई थी. लैब में काज़िम से नजीब के गायब होने के पहले उसकी मनोदशा के बारे में भी पूछा गया.

पुलिस ने नजीब मामले में यह कदम हाईकोर्ट के उस आदेश के बाद उठाया जिसमें कहा गया कि पूरे जेएनयू परिसर की तलाशी ली जाए, नजीब के सभी करीबियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो, उनके भी लाई डिटेक्टर टेस्ट हों जिनसे नजीब का गायब होने से पहले झगड़ा हुआ था. पुलिस को अभी आठ और लोगों के लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने हैं.

करीब 600 पुलिसकर्मी खोजी कुत्तों के साथ पूरे जेएनयू परिसर की तलाशी ले चुके हैं और काज़िम की हामी के बाद उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हो गया.अब लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए बाकी लोगों की सहमति का इंतजार है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि नजीब के गायब होने के एक हफ्ते बाद फेसबुक पर उसका एकाउंट ऐक्टिव रहा. उसके लॉगिन लोकेशन की जानकारी फेसबुक से मांगी गई है. पुलिस नजीब की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम भी देगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय, लापता छात्र, नजीब अहमद, रूप मेट का लाई डिटेक्टर टेस्ट, काजिम, दिल्ली पुलिस, दिल्ली, JNU, Missing Student, Najib Ahamad, Lie Detector Test, Kazim, Delhi Police, Room Mate, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com