बीजेपी के पार्षद चंद्रप्रकाश मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.
- बीजेपी के गोविंदपुरी से पार्षद चंद्रप्रकाश कांग्रेस में शामिल हुए
- कहा, जिन लोगों ने जिताया उनके लिए कांग्रेस में आ गया
- कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी होने पर सवाल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के गोविंदपुरी से पार्षद चंद्रप्रकाश मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पार्टी के नेताओं ने दिल्ली कांग्रेस के मुख्यालय में बीजेपी पार्षद को पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर बीजेपी छोड़कर आए चंद्रप्रकाश ने कहा कि 'मैं जहां से आता हूं उस इलाके में 70 से 80 फीसदी झुग्गी झोपड़ी हैं. वहां के लोगों के लिए वहां कांग्रेस के दौर में मकान बने लेकिन जब से कांग्रेस सत्ता से गई और आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तब से वहां मकान बनने का काम रुक गया. जिन लोगों ने मुझको जिताया उन लोगों के लिए मैं कांग्रेस में आ गया हूं ताकि मेरे क्षेत्र में विकास हो सके.'
आपको बता दें कि बीजेपी ने अपने सभी पार्षदों को इस बार टिकट न देने का फैसला किया है. ऐसे में बीजेपी पार्षद का कांग्रेस में आना कोई हैरत की बात नहीं. लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि जब कांग्रेस में टिकट के लिए पहले ही घमासान है और युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस दोनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के घर प्रदर्शन करके मांग कर चुके हैं कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी और परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, तो ऐसे में बीजेपी पार्षद के कांग्रेस में आने से यही संदेश जाता है कि यह कांग्रेस के उम्मीवार होंगे और कार्यकर्ता की अनदेखी होगी.
बीजेपी पार्षद को कांग्रेस ज्वाइन कराते समय सवाल उठा तो कांग्रेस नेता चतर सिंह ने कहा 'ये भी कोई नेता नहीं हैं बल्कि कार्यकर्ता ही हैं इसलिए इनको टिकट मांगने का पूरा अधिकार है.'
आपको बता दें कि बीजेपी ने अपने सभी पार्षदों को इस बार टिकट न देने का फैसला किया है. ऐसे में बीजेपी पार्षद का कांग्रेस में आना कोई हैरत की बात नहीं. लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि जब कांग्रेस में टिकट के लिए पहले ही घमासान है और युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस दोनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के घर प्रदर्शन करके मांग कर चुके हैं कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी और परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, तो ऐसे में बीजेपी पार्षद के कांग्रेस में आने से यही संदेश जाता है कि यह कांग्रेस के उम्मीवार होंगे और कार्यकर्ता की अनदेखी होगी.
बीजेपी पार्षद को कांग्रेस ज्वाइन कराते समय सवाल उठा तो कांग्रेस नेता चतर सिंह ने कहा 'ये भी कोई नेता नहीं हैं बल्कि कार्यकर्ता ही हैं इसलिए इनको टिकट मांगने का पूरा अधिकार है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, Delhi, दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017, MCD Election 2017, कांग्रेस, Congress, चंद्रप्रकाश, Chandraprakash, बीजेपी, BJP