
बिहार के बांका जिले के जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व जिला अध्यक्ष मेहराज खान के बेटे दिलवर खान का परीचौक के समीप से बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाशों ने 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. बीटा-2 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दिलवर को छुड़ा लिया है. पुलिस की पांच बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी. कॉम्बिंग के दौरान एक बदमाश को पकड़ लिया है जबकि तीन अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है. जिला अध्यक्ष का बेटा सकुशल है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि पूर्व जिला अध्यक्ष मेहराज खान का बेटा दिलवर खान इस बार जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा था. वह पहली बार नोएडा और दिल्ली घूमने आया था, इसी दौरान रेकी कर उसका अपहरण कर लिया गया था.
* "मनीष सिसोदिया को भारत रत्न मिलना चाहिए,” अरविंद केजरीवाल
* ISIS आतंकी India के एक शीर्ष नेता पर हमले की साज़िश रच रहा था, Russia में धरा गया : रिपोर्ट
* गैंगस्टर का पुलिस वैन में मना बर्थडे, VIDEO वायरल हुआ तो पुलिसवाले भी नपे
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, एडीएम ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं