
राजधानी दिल्ली के मोहनपुरी, घोंडा इलाके में आज सुबह रेसिडेंशियल हाउस के बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई. जिसमें पार्किंग में खड़े 17 ई-रिक्शा और 2 बाइक जलकर खाक हो गए. आग ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट से शुरू हुई थी, जो तुरंत फैल गई. आग को देखते ही वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर कंट्रोल रूम में फोन किया. जानकारी के अनुसार फायर कंट्रोल रूम को तड़के 4:34 पर आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही गोकुलपुरी से स्टेशन ऑफिसर मनोज त्यागी सहित 12 फायर कर्मियों की टीम मौके पर भेजा गया. कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. लगभग 10 ई रिक्शा को वहां से निकालकर जलने से बचाया गया.
टल गया बड़ा हादसा
- बिल्डिंग के पार्किंग में लगी भीषण आग
- 17 ई-रिक्शा, 2 बाइक जलकर खाक
- 10 ई-रिक्शा को फायर की टीम ने जलने से बचाया
- ऊपरी मंजिल तक आग को पहुंचने से रोका
- 3 मंजिल में रहने वाले लोग जान बचाकर निकले
समय रहते ही ऊपर की मंजिल को आग से पूरी यह बचा लिया गया. वरना और बड़ा हादसा हो सकता था. ऊपर की तीन मंजिल पर रहने वाले लोगों को समय रहते बाहर निकाला गया. आग को बुझाया गया और कूलिंग करके ठंडा किया गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं