विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2017

अपनी पार्टी के ही विधायकों और अफसरों से परेशान हैं अरविंद केजरीवाल, कहा- जनता से मिलो

सरकार के काम की चारों तरफ सराहना, लेकिन जनता उस विधायक से भी मिलना चाहती है जिसे उसने वोट देकर जिताया : केजरीवाल

अपनी पार्टी के ही विधायकों और अफसरों से परेशान हैं अरविंद केजरीवाल, कहा- जनता से मिलो
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप के विधायकों और दिल्ली सरकार के अफसरों से जनता से संवाद कायम करने के लिए कहा है.
  • आप के विधायक और जनता में दूरी का खामियाजा पार्टी उठा रही
  • विधायक विधानसभा क्षेत्र में किस इलाके में कब जाएगा, पूरा ब्यौरा दे
  • अफसर रोज सुबह 10 से 11 बजे बिना अपॉइंटमेंट जनता से मिलें
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी ही पार्टी के विधायकों से परेशान हैं क्योंकि उनके कहने के बावजूद वे जनता से नहीं मिल रहे हैं. इससे पार्टी की छवि लगातार खराब हो रही है.

केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि "पिछली विधायक दल मीटिंग में हमने तय किया था कि सभी विधायक रोज सुबह जनता से मिलने के लिए अपने दफ्तर में उपलब्ध रहेंगे. 'कुछ' विधायकों को छोड़ सभी ने इसका पालन करना शुरू कर दिया है. मैं उम्मीद करता हूं बाकी विधायक भी इसे जल्द लागू करेंगे.''

यही नहीं केजरीवाल ने आगे लिखा है कि "कुछ क्षेत्रों के लोगों की शिकायत है कि उनके विधायक उनसे कभी मिलने नहीं आए. पार्टी की सरकार के काम की चारों तरफ सराहना है लेकिन जनता उस विधायक से भी मिलना चाहती हैं जिसे उसने वोट देकर जिताया है."
केजरीवाल की इस बात से पता चलता है कि पार्टी के विधायक और जनता में दूरी है जिसका खामियाजा पार्टी उठा रही है और विधायक कहने के बाद में जनता से नही जुड़ पा रहे हैं. यही कारण है कि केजरीवाल ने अपने विधायकों से प्लान मांगा है और कहा है कि विधायक विधानसभा क्षेत्र में किस इलाके में किस दिन जाएगा इसका पूरा ब्यौरा दें.

यही नहीं सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मैंने निर्देश दिया था कि सभी अफसर अपने दफ्तर में बिना अपॉइंटमेंट जनता से रोज मिलेंगे जबकि मुझे पता चला है कि बहुत से अफसर इसका पालन नहीं कर रहे. मुख्य सचिव कड़ी चेतावनी जारी करें कि जो अफसर इन निर्देशों का उल्लंघन करेगा उस पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

केजरीवाल ने मुख्य सचिव एमएम कुट्टी को बाकायदा अफसरों के दफ्तर के बाहर बोर्ड लगाकर यह बताने को कहा है कि यह अफसर रोज सुबह 10-11 बजे बिना अपॉइंटमेंट जनता से मिलेगा और नहीं मिलने पर इस नंबर पर शिकायत करें. इस नंबर पर आने वाली शिकायतों की जानकारी मुझे दी जाए और मुख्य सचिव इन शिकायतों पर कार्रवाई करें.

दरअसल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद यह पाया कि आम जनता से उसकी दूरी बढ़ने के चलते उसका जनाधार घट गया.  इसलिए केजरीवाल ने अपने सभी मंत्रियों, विधायकों, अफसरों को रोज सुबह आम जनता से बिना अपॉइंटमेंट मिलकर उनकी समस्या का समाधान करने का आदेश दिया. लेकिन इस योजना को लागू करने या यूं कहें इसकी हवा निकालने में खुद विधायक और अफसर लगे हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com