बिहार की रहने वाली एक महिला के साथ उसके पति और उसके दो दोस्तों ने कोलकाता के कासीपुर इलाके में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि महिला इलाज के लिए शहर आयी थी.
उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार रात उसकी एक रिश्तेदार के घर उस वक्त हुई जब उसका पति और उसके दो दोस्त शराब पी रहे थे.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘नशे की हालत में, उसके पति के दो दोस्तों ने उसके पति के सामने उसके साथ जबरदस्ती की, जिसके बाद उसके पति ने भी उसके साथ बलात्कार किया.' उन्होंने कहा कि महिला का मेडिकल कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं